HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. रेसिंग की दुनिया में तड़का लगाने के लिए, नये रुप में लांच हुई Yamaha की ये बाइक

रेसिंग की दुनिया में तड़का लगाने के लिए, नये रुप में लांच हुई Yamaha की ये बाइक

मशहूर बाइक निर्माता कंपनी यामहा ने अपनी पसंदीदा बाइक Yamaha YZF-R15 को फिर से लांच किया है। Yamaha YZF-R15 V3.0 को नए रंग में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को नए मैटेलिक रेड कलर से सजाया गया है, ये पहले की तरह रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्कनाइट पेंट स्कीम में भी बाजार में उपलब्ध रहेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मशहूर बाइक निर्माता कंपनी यामहा ने अपनी पसंदीदा बाइक Yamaha YZF-R15 को फिर से लांच किया है। Yamaha YZF-R15 V3.0 को नए रंग में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को नए मैटेलिक रेड कलर से सजाया गया है, ये पहले की तरह रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्कनाइट पेंट स्कीम में भी बाजार में उपलब्ध रहेगी। इस बाइक की शुरूआती कीमत 1,52,100 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

पढ़ें :- Tata Curve, Curve EV Dark Edition launched : टाटा कर्व और टाटा कर्व ईवी डार्क एडिशन लॉन्च , जानें कीमतें और रफ्तार

इस बाइक में पहले की ही तरह 155cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। जिसमें वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) और असिस्ट एंड स्लिपर (एएंडएस) क्लच जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन 18.37bhp की पावर और 14.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Yamaha YZF-R15 में दमदार इंजन के साथ ही एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

जिसमें फुल LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस मॉडल में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच भी दिया गया है, जिससे तब तक इंजन ऑन नहीं होता है, जब तक कि साइड स्टैंड हटा न लिया जाए, जो ड्राइवर के लिए सुविधाजनक होता है। यामाहा के सभी मॉडल अब साइड इंजन कट ऑफ स्विच की खूबी के साथ आते हैं।

 

पढ़ें :- 2025 Suzuki Hayabusa : सुजुकी ने भारत में लॉन्च की शानदार बाइक, जानें कीमत और खासियत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...