HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जून माह में एक करोड़ टीके लगाएगी योगी सरकार, यूपी में थमने लगा कोरोना का कहर

जून माह में एक करोड़ टीके लगाएगी योगी सरकार, यूपी में थमने लगा कोरोना का कहर

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार सुपर एक्शन में नजर आ रही है। इसके तहत जनता को यह मैसेज देने की कोशिश है कि हम कोरोना काल में आपके साथ खड़े रहे। जिनके अपनों की मौत हुई या फिर उन्हें इलाज में बहुत परेशानी हुई, उनका ग़ुस्सा स्वाभाविक है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार सुपर एक्शन में नजर आ रही है। इसके तहत जनता को यह मैसेज देने की कोशिश है कि हम कोरोना काल में आपके साथ खड़े रहे। जिनके अपनों की मौत हुई या फिर उन्हें इलाज में बहुत परेशानी हुई, उनका ग़ुस्सा स्वाभाविक है। लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा है कि कोरोना अब कंट्रोल में है। वह खुद लगातार राज्य का तूफ़ानी दौरा कर रहे हैं। ज़िले-ज़िले जाकर वे कोविड केयर सेंटर से लेकर अस्पतालों का जायज़ा ले रहे हैं। शुरुआती हाहाकार के बाद अब यूपी हालात बेहतर होने के दावे किए जा रहे हैं।

पढ़ें :- Viral Video: हापुड़ में नागिन के तीन दिन में पांच लोगो को डसने से दहशत, लोगो का दावा नागिन ले रही है बदला

योगी सरकार ने जून महीने में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें 45 साल से अधिक उम्र वाले हैं और 18 से 44 साल के आयु वाले भी है। जून महीने से राज्य के सभी 75 ज़िलों में टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। हर ज़िले में पत्रकारों, शिक्षकों और कचहरी में काम करने वाले लोगों के लिए अलग से वैक्सीन सेंटर बनेगा। 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों को भी प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाएगा।

कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए योगी सरकार थ्री टी के फ़ार्मूले पर काम कर रही है। थ्री टी मतलब टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट। पहले टेस्ट करना फिर पॉज़िटिव रिपोर्ट आने पर मरीज़ के क़रीबियों को आइसोलेट करना और मरीज़ का इलाज करना। यूपी में कोरोना के लगातार टेस्ट बढ़ रहे हैं और केस कम होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यूपी में 3.58 लाख टेस्ट हुए, इसमें से 1.48 लाख RTPCR टेस्ट हुए. सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक़ अब तक यूपी में 4.84 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार कमी, हो रही है। पिछले 24 घंटों में सिर्फ 2402 नए केस आए हैं। अब यूपी में कुल एक्टिव केस 52244 हैं।

यूपी के 2 जिलों में कोई केस नहीं

नए आंकड़ों के मुताबिक़ यूपी के 2 जिलों में कोई केस नहीं है। 16 जिलों में सिंगल डिजिट में केस हैं। वहीं 53 जिलों में डबल डिजिट में केस हैं और सिर्फ 4 जिलों में सैकड़ा में केस हैं। यूपी में अब तक कुल 1 करोड़ 74 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से युवाओं की संख्या 16.69 लाख है।

पढ़ें :- उपचुनाव में 9 सीटों पर BJP गठबंधन की जीत सुनिश्चित, अखिलेश यादव की साइकिल पंचर होकर लगने वाली है किनारे : केशव मौर्य

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...