Honor 90 GT: गेमिंग के शौकीन लोगों को टेक ब्रांड ऑनर (Honor) एक बड़ा तौहफा देने जा रहा है। कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Honor 90 GT को 21 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है, जो एक एक तगड़ा गेमिंग स्मार्टफोन होगा। इस फोन को लेकर दावा किया गया है कि यह पीसी लेवल गेमिंग का पूरा मजा देगा। फोन Honor 80 GT का सक्सेसर होने वाला है।
Honor 90 GT: गेमिंग के शौकीन लोगों को टेक ब्रांड ऑनर (Honor) एक बड़ा तौहफा देने जा रहा है। कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Honor 90 GT को 21 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है, जो एक एक तगड़ा गेमिंग स्मार्टफोन होगा। इस फोन को लेकर दावा किया गया है कि यह पीसी लेवल गेमिंग का पूरा मजा देगा। फोन Honor 80 GT का सक्सेसर होने वाला है।
ऑनर (Honor) के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Jiang Hairong-Harrison के मुताबिक फोन को मोबाइल गेमिंग के लिए नए बेंचमार्क को सेट करते हुए हाई-एंड डिस्प्ले क्वालिटी के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि फोन गेमर्स को गेमिंग का बेहतरीन परफोर्मेंस देता नजर आएगा। फोन के चिपसेट के साथ यूजर को पावरफुल परफोर्मेंस और फुल फ्रेम गेमिंग की सुविधा मिलेगी। गेमिंग के दौरान यूजर को स्मार्टफोन पर बेहतरीन इमेज क्वालिटी नजर आएगी।
Honor 90 GT के स्पेसिफिकेशन
ऑनर के आगामी स्मार्टफोन Honor 90 GT में 24GB रैम और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट की पेअरिंग देखने को मिलने वाली है। फोन 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 3840Hz PWM डिमिंग होगी। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी शामिल है जिसमें OIS सपोर्ट होगा। इसमें 100W तक फास्ट चार्जिंग की बात सामने आई है। फोन में फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ तीन कलर वेरिएंट आने की उम्मीद है।
फोन कब और कहां होगा लॉन्च
कंपनी Honor 90 GT को कंपनी 21 दिसंबर को चीन में पेश करने जा रही है। इसके साथ में Honor Pad 9 टैबलेट भी लॉन्च किया जाएगा। इससे भारत व अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।