HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. यूथ कांग्रेस का संसद घेराव कर किया प्रदर्शन, श्रीनिवास बोले- लोकतंत्र को कुचला कर युवाओं के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़

यूथ कांग्रेस का संसद घेराव कर किया प्रदर्शन, श्रीनिवास बोले- लोकतंत्र को कुचला कर युवाओं के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़

दिल्ली में महंगाई को लेकर जंतर मंतर पर यूथ कांग्रेस (Youth Congress) का विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने संसद (Parliament) घेराव को लेकर बैरिकेडिंग की है। युवा कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर संसद का घेराव किया है। विपक्षी सांसदों के निलंबन, बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में महंगाई को लेकर जंतर मंतर पर यूथ कांग्रेस (Youth Congress) का विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने संसद (Parliament) घेराव को लेकर बैरिकेडिंग की है। युवा कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर संसद का घेराव किया है। विपक्षी सांसदों के निलंबन, बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress) के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।

पढ़ें :- शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन नहीं चली लोकसभा की कार्यवाही; हंगामें के बाद सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित

प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा (Congress spokesperson Alka Lamba) ने यूथ कांग्रेस (Youth Congress)के संसद घेराव में देशभर से आए हजारों युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष जारी है।

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Youth Congress President Srinivas BV) ने कहा कि लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। हम इस तानशाही का डटकर मुकाबला करेंगे, फासीवादी ताकतों और उनके मंसूबों को किसी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। देश की लड़ाई अब युवा लड़ेगा और सत्ता के घमंड को तोड़ेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...