HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उन्नाव में एसपी कार्यालय के अंदर युवक ने खुद को लगाई आग, जमीनी विवाद से चल रहा था परेशान

उन्नाव में एसपी कार्यालय के अंदर युवक ने खुद को लगाई आग, जमीनी विवाद से चल रहा था परेशान

उत्तर प्रदेश के उन्राव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना हुई। यहां पर एसपी कार्यालय के अंदर एक युवक ने खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। ये देख वहां पर हड़कंप मच गया। युवक को आग की लपटो में देख पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कंबल डालकर युवक को बचाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्राव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना हुई। यहां पर एसपी कार्यालय के अंदर एक युवक ने खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। ये देख वहां पर हड़कंप मच गया। युवक को आग की लपटो में देख पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कंबल डालकर युवक को बचाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। युवक की हालत गंभी देखकर उसे केजीएमसी लखनऊ में रेफर किया गया है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

जानकारी के मुताबिक, पुरवा कोतवाली के भूलेमऊ गांव निवासी श्रीचंद्र पासी का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि मुकदमे में कार्रवाई नहीं होने के कारण परेशान थे। इसके साथ ही आरोप है कि मुकदमें में तीन लोगों का नाम भी हटा दिया गया था और आरोपियों की मदद करने का भी आरोप लगाया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...