HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Yuvika Choudhary Baby Shower: प्रिंस नरुला ने ग्रैंड गोदभराई सेरेमनी में युविका चौधरी पर लुटाया प्यार, देखें तस्वीरें

Yuvika Choudhary Baby Shower: प्रिंस नरुला ने ग्रैंड गोदभराई सेरेमनी में युविका चौधरी पर लुटाया प्यार, देखें तस्वीरें

युविका चौधरी और प्रिंस नरुला जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी थी कि दोनों जल्दी दो से तीन होने वाले हैं। दोनों इन दिनों साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और पेरेंटहुड जर्नी को खूब एंजाॅय कर रहे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Yuvika Chaudhary’s grand baby shower ceremony: युविका चौधरी और प्रिंस नरुला (Yuvika Chaudhary and Prince Narula) जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी थी कि दोनों जल्दी दो से तीन होने वाले हैं। दोनों इन दिनों साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और पेरेंटहुड जर्नी को खूब एंजाॅय कर रहे हैं।

पढ़ें :- Yuvika Chaudhary Pregnancy: युविका चौधरी ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, वायरल हुई हॉट तस्वीरें

इसी बीच हाल ही में ‘मॉम-टू-बी’ युविका चौधरी की ग्रैंड गोदभराई की रस्म (Yuvika Chaudhary’s grand baby shower ceremony) हुई है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आई है, जिसमें युविका चौधरी (Yuvika Choudhary) और प्रिंस नरूला के चेहरे पर पैरेंट्स बनने की खुशी साफ झलक रही है। बेबी शॉवर में युविका चौधरी वाइट ड्रेस में बिल्कुल बार्बी डॉल जैसी दिखीं।

इस आउटफिट के साथ मॉम-टू-बी एक्ट्रेस का सिंपल मेकअप और पीछे की तरफ आधे बंधे घने घुंघराले बालों के साथ बो क्लिप से चार चांद लगा रहा था। वहीं युविका के पति प्रिंस नरूला ने इस खास मौके पर वाइट पैंट के साथ ब्लू टोन वाली शर्ट पहनी थी।


युविका चौधरी की गोदभराई में परिवार से सदस्यों के अलावा कई मशहूर हस्तियों ने भी शिरकत की थी। इसमें निशा रावल, माही विज, संभावना सेठ, रफ़्तार जैसे सेलेब्स के नाम शामिल है। निशा रावल ने युविका की गोदभराई की कुछ झलकियां अपने इंस्टा पर शेयर भी की हैं। जिसमें वो युविका चौधरी और प्रिंस नरुला संग पोज देती और मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही निशा ने गोद भराई की जो तस्वीरें शेयर की है उसमें आप इस फंक्शन के सजावट की भी झलक देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

युविका चौधरी के बाबी शॉवर के लिए बैकग्राउंड को ब्लू और पिंक कलर के गुब्बारों से सजाया गया था। वहीं बीच में एक पोस्टर लगा हुआ दिख रहा है, जिसपर लिखा है- ‘adventure awaits’वहीं बेबी शॉवर के मौके पर प्रिंस और युविका ने काफी रोमांटिक डांस भी किया। इस दौरान प्रिंस-युविका के बेबी बंप को किस करते हुए उनपर प्यार लुटाते भी नजर आए।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...