HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. पटना: चिराग समर्थकों ने भी खोला मोर्चा, LJP के दफ्तर में काटा बवाल

पटना: चिराग समर्थकों ने भी खोला मोर्चा, LJP के दफ्तर में काटा बवाल

लोक जनशक्ति पार्टी में वर्चस्व को को लेर चल रही खींच तान ने युद्ध का रूप  ले लिया है। चाचा भतीजे दोनों  खेमों से तलवारें चल रही है। मंगलावर को चिराग पासवान ने लोजपा कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक ली। इस दौरान बड़ा फैसला लेते हुए चिराग ने बगावत करने वाले अपने चाचा पशुपति पारस समेत सभी 5 सांसदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी में वर्चस्व को को लेर चल रही खींच तान ने युद्ध का रूप  ले लिया है। चाचा भतीजे दोनों  खेमों से तलवारें चल रही है। मंगलावर को चिराग पासवान ने लोजपा कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक ली। इस दौरान बड़ा फैसला लेते हुए चिराग ने बगावत करने वाले अपने चाचा पशुपति पारस समेत सभी 5 सांसदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके साथ ही चिराग ने पार्टी के अध्यक्ष पद पर भी अपना दावा पेश किया है।

पढ़ें :- UP Police Constable Final Result 2025 : यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियों का फाइनल रिजल्ट घोषित, देखें लिस्ट

 

पढ़ें :- हमने खेल को बचाने के लिए संघर्ष किया , लेकिन सरकार ने फिर से खेल को बृजभूषण के हवाले कर दिया : विनेश फोगाट

 

दूसरी ताफ एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सूरजभान सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। माना जा रहा है कि पांच दिन के भीतर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। फिलहाल, सूरजभान सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी। एक-दो दिन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो सकती है। संसदीय दल के नेता के बाद अब चिराग पासवान को एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से भी हटाया दिया गया है। लोक जनशक्ति पार्टी में चल रही खींचतान के बीच अब पहली बार चिराग पासवान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक ट्वीट कर पशुपति पारस को लिखे कुछ पुराने पत्र साझा किए।

चिराग पासवान ने पार्टी पर दावा ठोंका है तो समर्थकों ने नीतीश कुमार और पशुपति पारस के पोस्टर जलाकर आक्रोश जाहिर किया है। पार्टी में चल रहे संघर्ष की  खबरों के  सामने आने के बाद चिराग के समर्थकों ने पटना में एलजेपी के दफ्तर में बवाल काटा ।आक्रोशित समर्थकों ने बागी सांसदों के पोस्टरों पर कालिख पोत दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत कराने की कोशिश की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...