HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना वायरस: तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित, 24 घंटे में मिले 67 हजार 208 नए केस

कोरोना वायरस: तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित, 24 घंटे में मिले 67 हजार 208 नए केस

भारत में कोरोना का कहर कम होने लगा है। कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 67 हजार 208 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, लगातार दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर कम होने लगा है। कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 67 हजार 208 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, लगातार दो दिनों से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

पढ़ें :- Jharkhand Election 2024 Phase 1: झारखंड के पहले चरण के चुनाव में कल 43 सीटों पर मतदान,सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राहत की बात यह है कि अब एक्टिव मामलों की संख्या 71 दिनों बाद अपने निचले स्तर पर है। देश में अब कोरोना के 8 लाख 26 हजार 740 सक्रिय मामले हैं। हालांकि, इस दौरान कोरोना ने 2 हजार 330 मरीजों की जान भी ले ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो देश में अभी तक 2 करोड़ 84 लाख 91 हजार 670 लोग ठीक हुए हैं।

इनमें से 1 लाख 3 हजार 570 मरीज बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं। लगातार 35वें दिन कोरोना के नए मामलों से ज्यादा संख्या इससे ठीक होने वालों की है। वहीं, देश में अब कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 95.93 प्रतिशत तक पहुंच गई है और साप्ताहित संक्रमण दर भी पांच फीसदी से नीचे हैं। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 3.48 प्रतिशत पर है। देश में कोरोना से अब तक कोरोना की वजह से कुल 3 लाख 81 हजार 903 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

पढ़ें :- जब BJP ने महाराष्ट्र में आपकी सरकार चुरा ली, तब उन्होंने संविधान को कमजोर किया : राहुल गांंधी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...