टाटा नेक्सन (Tata Nexon) लगातार डिमांड (demand) में बनी हुई है। यह इस समय बिकने वालीगा ड़ियों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गया है। इसकी लुक, कीमत, माइलेज (Look, Price, Mileage) को लेकर लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
टाटा नेक्सन (Tata Nexon) लगातार डिमांड (demand) में बनी हुई है। यह इस समय बिकने वालीगा ड़ियों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गया है। इसकी लुक, कीमत, माइलेज (Look, Price, Mileage) को लेकर लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि यह कार बाजार में एसयूवी Kia Sonet और Nissan Magnite जैसी एसयूवी (SUV) को टक्कर देती है। टाटा ने इस एसयूवी (SUV) में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),ऑटो AC,टायर प्रेशन मॉनिटरिंग,क्रूज कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर,इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), चाइल्ड सीट ISOFIX, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे खास फीचर्स दिए हैं।
गौरतलब है कि इस एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज डीजल इंजन और 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो लोगों को अपनी तरफ लुभा रहा है।