बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर दीपक तिजोरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दीपक तिजोरी ने फिल्म मेकर मोहित सूरी पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि फिल्म 'जहर' उनका आइडिया था और मोहित सूरी ने उनके कॉन्सेप्ट पर ये फिल्म बनाई थी।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) ने फिल्म मेकर मोहित सूरी पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि फिल्म ‘जहर’ उनका आइडिया था और मोहित सूरी ने उनके कॉन्सेप्ट पर ये फिल्म बनाई थी।
दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) का ये भी कहना है कि उनका आइडिया चुराकर मोहित सूरी (Mohit Suri) ने फिल्म तो बनाई ही लेकिन उन्हें क्रेडिट तक नहीं दिया। सालों बाद दीपक तिजोरी ने ये खुलासा करके लोगों को हैरान कर दिया है।
बॉलीवुड ठिकाना को दिए गए इंटरव्यू में दीपक तिजोरी ने कहा- मैं महेश भट्ट के साथ काम करना चाहता था। मैंने उन्हें फिल्म की कहानी भी सुनाई थी, उस वक्त वह ट्रेड मिल पर थे। उन्होंने मुझे 15 से 20 मिनट तक सुना और कहा कि मजा नहीं आया। इसे भूल जाओ। इसके बाद जब मैं उनके रूम से निकलने लगा तो बाहर मोहित सूरी बैठे हुए दिखाई दिए थे। मैंने उनसे कहा कि महेश भट्ट से कहिए कि एक बार वह मुझे सुन तो लें। आप आउट ऑफ टाइम फिल्म देखो और उन्हें भी दिखाओ।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
दीपक तिजोरी ने आगे कहा- चार दिन बाद अनुराग बासु ने मुझे बताया कि महेश भट्ट को ‘आउट ऑफ टाइम’ फिल्म बहुत पसंद आई और वह इससे मोहित सूरी को लॉन्च करना चाहते हैं। दीपक तिजोरी ने कहा- उस वक्त मुझे बहुत गुस्सा आया था। ये मेरा दूसरा करियर था, मेरे दूसरे करियर का पहला धोखा और इतना बड़ा धोखा मिला था मुझे। तब से लेकर आज तक मोहित सूरी मेरे सामने आकर नहीं बोले कि उन्होंने मेरे साथ धोखा किया है।
दीपक तिजोरी ने भावुक होते हुए कहा- ‘जहर’ मोहित सूरी की पहली फिल्म थी, जो कि मेरा आइडिया था। वह मुझे बता सकते थे। एक बार फोन कर लेते और बोल देते कि मैंने किया है ये। क्या फर्क पड़ता है।मुझे तो इस फिल्म का क्रेडिट भी नहीं दिया गया था।