HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. बीजेपी के 10 प्रत्याशी भरेंगे पर्चा, यूपी एमएलसी चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन

बीजेपी के 10 प्रत्याशी भरेंगे पर्चा, यूपी एमएलसी चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ: यूपी विधान परिषद चुनावों के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी के 10 प्रत्याशी आखिरी दिन सोमवार को सुबह 11 बजे नामांकन करेंगे। इससे पहले सभी उम्मीदवार पार्टी मुख्यालय पर जुटेंगे। वहां से नामांकन करने के लिए एक साथ सभी विधान परिषद जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मनीष दीक्षित ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर रविवार को शाम को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें नामांकन प्रक्रिया के संबंध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गईं। इससे पहले सभी प्रत्याशियों को सिंबल बांटे गए। नामांकन करने वालों में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, आरविंद कुमार शर्मा, अश्वनी त्यागी, सलिस बिश्नोई, गोविंद नारायण शुक्ला, सुरेंद्र चौधरी, डा. धर्मवीर प्रजापति, कुंवर मानवेंद्र सिंह शामिल हैं।

तय किया गया सभी प्रत्याशी सुबह 10 बजे सुबह पार्टी मुख्यालय पर जुटेंगे। वहां से काफिले के रूप में सभी विधानसभा स्थिति विधानमंडल दल के कार्यालय पहुंचेंगे। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आदि मौजूद रहें। वहां से सभी नामांकन करने जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...