अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर बम धमाका हुआ। इस बम धमाके की चपेट में आए 19 लोगों की जान चली गई, जबकि 27 लोगों के घायल होने खबर है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो शुक्रवार सुबह शिया बाहुल इलाके में ये बम धमाका हुआ है।
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर बम धमाका हुआ। इस बम धमाके की चपेट में आए 19 लोगों की जान चली गई, जबकि 27 लोगों के घायल होने खबर है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो शुक्रवार सुबह शिया बाहुल इलाके में ये बम धमाका हुआ है।
तालिबान की ओर से नियुक्त प्रवक्ता खालिद जदरान ने बताया कि दशती बारची इलाके में शुक्रवार सुबह यह विस्फोट हुआ। यहां पर ज्यादातर अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग रहते हैं। हालांकि, विस्फोट की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि, बीते कुछ दिनों से अफगानिस्तान के कई क्षेत्रों में बम विस्फोट हुए हैं। इस बम विस्फोट में कई लोगों की जान गई है।
दरअसल, ये हमले उस दौरान और ज्यादा बढ़े जब अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आ गई। इसी महीने की 23 तारीख को काबुल में एक मस्जिद के पास कार बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई बच्चों समेत 41 अन्य घायल हो गए थे।