HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 2000 Note News: जानिए 2000 के कितने प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आए…RBI ने दिया अपडेट

2000 Note News: जानिए 2000 के कितने प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आए…RBI ने दिया अपडेट

2000 के नोट 30 सितंबर के बाद चलन से बाहर हो जाएंगे। आरबीआई ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। आरबीआई ने बैंकों को ये नोट जारी करने से रोक दिया है। साथ ही लोगों से 30 सितंबर 2023 तक नोट की वापसी करने को कहा है। ऐसे में लोग 2000 के नोट बैंकों में जमा कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

2000 Note News: 2000 के नोट 30 सितंबर के बाद चलन से बाहर हो जाएंगे। आरबीआई ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। आरबीआई ने बैंकों को ये नोट जारी करने से रोक दिया है। साथ ही लोगों से 30 सितंबर 2023 तक नोट की वापसी करने को कहा है। ऐसे में लोग 2000 के नोट बैंकों में जमा कर रहे हैं।

पढ़ें :- RBI के नए गर्वनर होंगे संजय मल्होत्रा, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार

इस बीच आरबीआई की तरफ से बताया गया है कि, देश में 88 प्रतिशत 2000 के नोट बैकों में वापस आ चुके हैं। 31 जुलाई 2023 तक बाजार में अब महज 42,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही बचे है। मंगलवार को आरबीआई की तरफ से कहा गया है कि 31 जुलाई 2023 तक 3.14 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। अब महज 42 हजार करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही बाजार में चलन में है।

आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इसके लिए उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक ये नोट बैंकों में जमा करने या वहां पर बदलने की सुविधा दी गई है। इसी क्रम में 31 जुलाई तक 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं।

 

पढ़ें :- Hello, मैं लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं, अब RBI के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट को मिली धमकी, केस दर्ज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...