1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 2000 Note News: जानिए 2000 के कितने प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आए…RBI ने दिया अपडेट

2000 Note News: जानिए 2000 के कितने प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आए…RBI ने दिया अपडेट

2000 के नोट 30 सितंबर के बाद चलन से बाहर हो जाएंगे। आरबीआई ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। आरबीआई ने बैंकों को ये नोट जारी करने से रोक दिया है। साथ ही लोगों से 30 सितंबर 2023 तक नोट की वापसी करने को कहा है। ऐसे में लोग 2000 के नोट बैंकों में जमा कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

2000 Note News: 2000 के नोट 30 सितंबर के बाद चलन से बाहर हो जाएंगे। आरबीआई ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था। आरबीआई ने बैंकों को ये नोट जारी करने से रोक दिया है। साथ ही लोगों से 30 सितंबर 2023 तक नोट की वापसी करने को कहा है। ऐसे में लोग 2000 के नोट बैंकों में जमा कर रहे हैं।

पढ़ें :- 10 सालों में चार में से एक परिवार ने सोना गिरवी रख लिया कर्ज , पीएम मोदी करते हैं मंगलसूत्र की बात?

इस बीच आरबीआई की तरफ से बताया गया है कि, देश में 88 प्रतिशत 2000 के नोट बैकों में वापस आ चुके हैं। 31 जुलाई 2023 तक बाजार में अब महज 42,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही बचे है। मंगलवार को आरबीआई की तरफ से कहा गया है कि 31 जुलाई 2023 तक 3.14 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। अब महज 42 हजार करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही बाजार में चलन में है।

आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इसके लिए उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक ये नोट बैंकों में जमा करने या वहां पर बदलने की सुविधा दी गई है। इसी क्रम में 31 जुलाई तक 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं।

 

पढ़ें :- Kotak Mahindra Bank : RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक के नए क्रेडिट कार्ड्स जारी करने पर लगाई रोक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...