ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने केदारनाथ धाम से 228 किलो सोने के घोटाले का आरोप लगया। उन्होंने ये बातें मुंबई में उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री से निकलते समय मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।
मुंबई। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने केदारनाथ धाम से 228 किलो सोने के घोटाले का आरोप लगया। उन्होंने ये बातें मुंबई में उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री से निकलते समय मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि, आज तक इस मामले में कोई जांच नहीं बैठाई गई है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। दिल्ली में केदारनाथ धाम जैसे मंदिर निर्माण के सवाल पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, द्वादश ज्योतिर्लिंगों की एक परिभाषा और नियम तय हैं। इसलिए कहीं भी केदारनाथ धाम नहीं बनाया जा सकता।
शंकराचार्य ने कहा, शास्त्रों में द्वादश ज्योतिर्लिंग की बात कही गई है। केदारनाथ धाम दिल्ली में बनेगा, ऐसा कहना गलत है। हमारे धर्मस्थान में राजनीति वाले एंट्री कर रहे हैं। यह गलत है। केदारनाथ धाम से 228 किलो सोने का घोटाला हो गया है। इसकी आखिर कोई जांच क्यों नहीं होती।
दुश्मन नहीं बल्कि हितैषी हैं
इस दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अंनत अंबानी के विवाह समारोह में पीएम मोदी से मुलाकात पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने मुझे प्रणाम किया तो मैंने उन्हें आशीर्वाद दिया। हम उनके दुश्मन नहीं है बल्कि हितैषी ही हैं। इसके साथ ही कहा कि, अगर वो गलत करते हैं तो हम उनकी गलती को भी बताते हैं। शंकराचार्य ने कहा कि शास्त्रों में लिखा है कि सोमनाथ सौराष्ट्र यानी गुजरात में ही होगा। केदारनाथ हिमालय पर ही होगा। उसका कोई प्रतिरूप नहीं हो सकता। यदि हम उसे दिल्ली में बनाना चाहें तो गलत है। केदारनाथ एक ही है और जहां है, वहीं रहेगा। शास्त्र से अलग कुछ होगा तो हम उसे गलत ही कहेंगे।