HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यार्थियों को मिला मायावती का साथ, कहा-अभी तक नियुक्ति पत्र जारी ना करना यह उनके साथ अन्याय

69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यार्थियों को मिला मायावती का साथ, कहा-अभी तक नियुक्ति पत्र जारी ना करना यह उनके साथ अन्याय

69000 शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। अभ्यार्थी अपनी मांग को लेकर बीते कई दिनों से प्रदेश सरकार के मंत्रियों के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच बसपा सुप्रीमो मायावती का का साथ अब उनको मिला है। उन्होंने कहा कि, अभी तक नियुक्ति पत्र जारी ना करना यह उनके साथ अन्याय है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। अभ्यार्थी अपनी मांग को लेकर बीते कई दिनों से प्रदेश सरकार के मंत्रियों के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच बसपा सुप्रीमो मायावती का का साथ अब उनको मिला है। उन्होंने कहा कि, अभी तक नियुक्ति पत्र जारी ना करना यह उनके साथ अन्याय है।

पढ़ें :- सपा के साथ 1993 व 2019 में हुए गठबंधन को निभाने का बसपा ने किया भरपूर प्रयास : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, शिक्षकों को यह आश्वासन दिया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का सरकार द्वारा पूर्णरूप से अनुपालन किया जायेगा और उसके तहत नियुक्ति पत्र जारी किये जायेंगे। इस आश्वासन को देने के बाद अभी तक नियुक्ति पत्र जारी ना करना यह उनके साथ अन्याय है। सरकार इस पर अमल करे।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने मायावती का फोन उठाना बंद कर दिया था! बसपा सुप्रीमो का सपा से गठबंधन टूटने पर बड़ा खुलासा

बता दें कि अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र सहित अपनी कई मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया और नारेबाजी की। वहीं, मंगलवार को अभ्यर्थियों ने यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल का आवास घेरा और नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की। इस दौरान यूपी सरकार के मंत्री ने अभ्यार्थियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...