कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए परीक्षा को कैंसिल कर दिया है, इस बात की घोषणा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की। बताते चलें कि कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल को स्थगित की गईं थीं जिसके बाद अब इन्हें रद्द कर दिया गया है।
नई दिल्ली: कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए परीक्षा को कैंसिल कर दिया है, इस बात की घोषणा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की। बताते चलें कि कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल को स्थगित की गईं थीं जिसके बाद अब इन्हें रद्द कर दिया गया है। छात्रों को आगे की कक्षाओं में प्रमोट कर दिया जाएगा। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर इसका एलान किया और कहा कि कोरोना संकट की वजह से ऐसा करना पड़ा।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से 10वीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन के लिए अपनाए जा रहे मापदंड को इन दोनों (9वीं और 11वीं) कक्षाओं के लिए अपनाया जाएगा।
Addressing an important press conference | Live https://t.co/dL9sqjRaGY
— Manish Sisodia (@msisodia) June 10, 2021
पढ़ें :- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया एलान, 60 वर्षे से ज्यादा के बुजुर्गों को अब मिलेगा मुफ्त इलाज
ऐसे सारे परिणाम 22 जून को घोषित किए जाएंगे जिसे छात्र शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं कोई भी स्कूल रिजल्ट दिखाने के लिए बच्चों को स्कूल नहीं बुलाएगा।