उत्तर प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने भीष्म प्रतिज्ञा लेने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना महामारी खत्म नहीं होती, वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आज उन्हीं की तपस्या का फल है कि यूपी विकराल हो चुकी कोरोना की दूसरी लहर को संभाल पाया।
एटा। उत्तर प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने भीष्म प्रतिज्ञा लेने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि जब देश में कोरोना महामारी खत्म नहीं होती, वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आज उन्हीं की तपस्या का फल है कि यूपी विकराल हो चुकी कोरोना की दूसरी लहर को संभाल पाया। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए प्रदेश पूरी तरह से तैयार है। बच्चों के लिए अलग वार्ड तैयार किए गए हैं। सभी जरूरी मशीनरी लगा दी गई है।
महेश गुप्ता ने बताया कि वे पिछले 5 साल से अन्न ग्रहण नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने आतंकवाद के नाश के लिए अन्न ग्रहण ना करने का प्रण लिया था। आज इसी का नतीजा है कि देश में आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है और उनकी कमर टूट गई है।