HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, इस फेमस एक्टर ने 46 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, इस फेमस एक्टर ने 46 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

साउथ के मशहूर अभिनेता (Famous South Actor) और सोशल मीडिया स्टार बिजली रमेश (Bijili Ramaesh) का सोमवार रात निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 26 अगस्त, 2024 को 46 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई। साउथ के मशहूर अभिनेता (Famous South Actor) और सोशल मीडिया स्टार बिजली रमेश (Bijili Ramaesh) का सोमवार रात निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 26 अगस्त, 2024 को 46 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता का अंतिम संस्कार आज शाम करीब पांच बजे चेन्नई के एमजीआर नगर (MGR Nagar) के पास होगा। वे लीवर से जुड़ी समस्याओं का इलाज करवा रहे थे। कुछ महीने पहले उनके परिवार के सदस्यों ने उनके सहकर्मियों से उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील की थी।

पढ़ें :- Kangana Ranaut ने की OTT सेंसरशिप की मांग, इमरजेंसी के विवाद के चलते सेंसर बोर्ड को बताया 'यूजलेस'

इन फिल्मों में किया काम

बिजली रमेश (Bijili Ramaesh) तब चर्चा में आए, जब वे यूट्यूब पर एक स्केच ग्रुप के प्रैंक वीडियो में दिखाई दिए। वीडियो वायरल हो गए और 2018 में वे पॉप कल्चर में छा गए। 2018 में उन्हें नयनतारा और निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की ‘कोलामवु कोकिला’ के लिए एक विशेष प्रचार गीत के लिए चुना गया था। आखिरकार, उन्होंने तमिल सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत की। अब तक वे हिप हॉप आदि की ‘नटपे थुनाई’, अमला पॉल की ‘आदाई’, ज्योतिका की ‘पोनमगल वंधल’ और जयम रवि की ‘कोमाली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

कॉमेडी रोल के लिए थे मशहूर

रमेश विजय (Bijili Ramaesh Vijay)टेलीविजन के पाककला आधारित रियलिटी शो ‘कुकू विद कोमाली’ के प्रतिभागियों में से एक थे। खुद को रजनीकांत का प्रशंसक बताने वाले बिजली रमेश (Bijili Ramaesh)   ने अपने करियर में ज्यादातर कॉमेडी रोल ही किए। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से वे अपनी बीमारी के कारण बिस्तर पर थे।

पढ़ें :- Chiranjeevi से लेकर शिल्पा शेट्टी तक कई सेलेब्स ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाए

शराब के आदि थे अभिनेता

कई इंटरव्यू में बिजली रमेश (Bijili Ramaesh)  ने बताया था कि वे शराबी थे, जिसकी वजह से उन्हें जीवन में बहुत तकलीफें झेलनी पड़ रही थीं। उन्होंने लोगों को शराब की लत से दूर रहने और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी थी। बिजली रमेश (Bijili Ramaesh)  की मौत की खबर सामने आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की जाने लगीं। कई सितारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...