आम आदमी पार्टी (AAP ) के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Legislative Assembly) से स्पीकर राम निवास गोयल (Speaker Ram Niwas Goel) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि यह इस्तीफा उन्होंने पंजाब (Punjab) से संसद के उच्च सदन राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए मनोनीत किए जाने के बाद दिया है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP ) के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Legislative Assembly) से स्पीकर राम निवास गोयल (Speaker Ram Niwas Goel) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि यह इस्तीफा उन्होंने पंजाब (Punjab) से संसद के उच्च सदन राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए मनोनीत किए जाने के बाद दिया है।
राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि मैंने दिल्ली विधानसभा (Delhi Legislative Assembly) से अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि सदन के स्पीकर समेत सभी सदस्यों ने मुझे प्यार दिया है। आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि मैं संसद के उच्च सदन (Rajya Sabha) में पंजाब (Punjab) की बेहतरी के लिए काम करूंगा। कई मुद्दे हैं जिन्हें मैं सदन में उठाऊंगा।
आम आदमी पार्टी (AAP ) ने पंजाब (Punjab) से राज्यसभा (Rajya Sabha) की सीटों के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह (Cricketer Harbhajan Singh) , पंजाब के आप सह प्रभारी (AAP’s co-in-charge of Punjab) राघव चड्ढा (Raghav Chadha), आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक (IIT Delhi Professor Sandeep Pathak) और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर (Chancellor of Lovely Professional University) अशोक मित्तल (Ashok Mittal) और लुधियाना के व्यावसायी संजीव अरोड़ा को नामित कर चुकी है।
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में आप ने 117 में से 92 सीटों पर विजय हासिल की है। इस कारण से राज्यसभा (Rajya Sabha) की खाली हो रहीं पांच सीटों पर आप के प्रत्याशियों की जीत होनी तय है।