मनोरंजन इंडस्ट्री (Industry Entertainment) को सोमवार को बड़ा झटका लगा है। एक्ट्रेस डॉली डिक्रूज (Dolly Gayathri Accident) का हैदराबाद में कार ऐक्सीडेंट से निधन हो गया है। डॉली गायत्री स्क्रीननेम से फेमस थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होली पार्टी (Holi Party) करके लौट रही थीं। तभी उनका दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं। इस हादसे में डॉली की ऑन द स्पॉट (On The Spot) मौत हो गई है। बता दें कि गायत्री की उम्र महज 26 साल थी। बताया जा रहा है कि कार उनका दोस्त चला रहा था। कार से नियत्रंण खोने पर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। उनके दोस्त के निधन की भी खबरें आ रही हैं।
मुंंबई। मनोरंजन इंडस्ट्री (Industry Entertainment) को सोमवार को बड़ा झटका लगा है। एक्ट्रेस डॉली डिक्रूज (Dolly Gayathri Accident) का हैदराबाद में कार ऐक्सीडेंट से निधन हो गया है। डॉली गायत्री स्क्रीननेम से फेमस थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होली पार्टी (Holi Party) करके लौट रही थीं। तभी उनका दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं। इस हादसे में डॉली की ऑन द स्पॉट (On The Spot) मौत हो गई है। बता दें कि गायत्री की उम्र महज 26 साल थी। बताया जा रहा है कि कार उनका दोस्त चला रहा था। कार से नियत्रंण खोने पर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। उनके दोस्त के निधन की भी खबरें आ रही हैं।
डिवाइडर से टकराई कार
पॉप्युलर यूट्यूबर और एक्ट्रेस डॉली डिक्रूज (Actress Dolly D’Cruz) जिन्हें लोग गायत्री के नाम से जानते थे। डॉली होली पार्टी (Holi Party) के बाद देर रात अपने एक दोस्त के साथ लौट रही थीं। कार डिवाइडर से टकरा गई। डॉली की वहीं मौत हो गई। उनके दोस्त को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान उन्हें भी नहीं बचाया जा सका। डॉली रीसेंटली तेलुगु वेब सीरीज Madam Sir Madam Anthe में नजर आई थीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- 'Kajra Mohabbat Wala' सॉन्ग पर Shehnaaz gill ने लगाए ठुमके, देखें डांस वीडियो
सदमे में साथ काम करने वाले
एक्ट्रेस डॉली डिक्रूज (Actress Dolly D’Cruz) के निधन की खबर उनकी को-स्टार सुरेखा वाणी (Co-Star Surekha Vani) ने शेयर की है। डॉली ने उनकी ऑ स्क्रीन मां का रोल निभाया था। उन्होंने लिखा है कि आप ऐसे कैसे जा सकती हैं मॉम? साथ में बहुत अच्छा वक्त गुजरा, मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। क्या आप प्लीज वापस आ सकती हैं? हम लोग बढ़िया पार्टी करेंगे। इतनी जल्दी हम सबको छोड़कर जाने का यह सही वक्त नहीं है। मैं आपको मिस नहीं करना चाहती। टेककेयर, हमेशा प्यार करती रहूंगी।