HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्ट्रेस पायल रोहतगी सोसायटी में बवाल करने पर गिरफ्तार, चेयरमैन को धमकी देने का आरोप

एक्ट्रेस पायल रोहतगी सोसायटी में बवाल करने पर गिरफ्तार, चेयरमैन को धमकी देने का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने उनको एक नए मामले में गिरफ्तार कर किया है। उन पर आरोप है कि पायल ने सोसायटी के चेयरमैन के साथ अभद्रता की। साथ ही सोशल मीडिया पर उनको गाली देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने उनको एक नए मामले में गिरफ्तार कर किया है। उन पर आरोप है कि पायल ने सोसायटी के चेयरमैन के साथ अभद्रता की। साथ ही सोशल मीडिया पर उनको गाली देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। हालांकि जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो उन्होंने वो वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक मामले में सोसायटी वालों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया दिया था। जिस पर अब अहमदाबाद पुलिस ने कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 20 जून को उनकी सोसाइटी में एक मीटिंग थी। वो इसका हिस्सा ना होने के बावजूद इसमें पहुंचीं थीं। यहां पर उन्होंने कुछ बोलना चाहा, जब मना किया गया तो वो चेयरमैन को गालियां देने लगीं।

पढ़ें :- UP Police Constable Final Result 2025 : यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्तियों का फाइनल रिजल्ट घोषित, देखें लिस्ट

पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो कई मुद्दों पर वो अपनी राय रखती रहती हैं। इस वजह से कई बार उन्हें विवादों का भी सामना करना पड़ता है. 2019 में उन्हें नेहरु-गांधी परिवार के बारे में  एक पोस्ट को लेकर गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने इस मामले में उन्हें हिरासत में भी भेजा था लेकिन एक दिन में ही उन्हें जमानत मिल गई थी।

अप्रैल में अंधेरी की एक अदालत ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा सफूरा जरगर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में रोहतगी के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए थे। उस दौरान कोर्ट ने कहा था कि रोहतगी का ट्वीट्स मुस्लिम समुदाय और महिलाओं का अपमान करते हैं, ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...