टीवी जगत के चर्चित सीरियल में दिखाई देने वाली एक्ट्रेस की शादी के बाद हालत खराब हो गई है। एक्ट्रेस की तबीयत शादी के कुछ दिन बाद अचानक इतनी अधिक बिगड़ गई कि उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट (Hospital Admission) कराना पड़ा।
मुंबई : टीवी जगत के चर्चित सीरियल में दिखाई देने वाली एक्ट्रेस की शादी के बाद हालत खराब हो गई है। एक्ट्रेस की तबीयत शादी के कुछ दिन बाद अचानक इतनी अधिक बिगड़ गई कि उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट (Hospital Admission) कराना पड़ा।
हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया। आपको बता दें, साथ ही बताया कि उन्हें ऐसा क्या हो गया था कि वो हॉस्पिटल में भर्ती हो गई थीं। ये एक्ट्रेस सृष्टि माहेश्वरी (Shrashti Maheshwari) हैं जो कि ‘पंड्या स्टोर’ (Pandya Store) सीरियल में अनीता के किरदार में दिखाई दी थीं।
सृष्टि फिलहाल ‘पंड्या स्टोर’ (‘Pandya Store’) सीरियल से गायब हैं। सृष्टि माहेश्वरी (Shrashti Maheshwari) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं है तथा जब पेट दर्द और ज्यादा तेज होने लगा तो हॉस्पिटल जाना पड़ा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
चिकित्सकों ने बताया कि मुझे फूड पॉइजनिंग हो गई है। उस समय इतना अधिक दर्द हो रहा था कि मैं हिल भी नहीं पा रही थी।’ आगे सृष्टि ने बताया कि ‘फिलहाल चिकित्सकों ने देखभाल में रहने को कहा है।
जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी। वहीं पति करण के बारे में बात करते हुए सृष्टि ने कहा कि वो बहुत अधिक सपोर्टिव हैं।इस मुश्किल समय में वो मेरे साथ हमेशा रहे।
बहुत ध्यान रखा और देखभाल की।’ सृष्टि माहेश्वरी के पति करण बैंगलोर बेस्ड टेक इंजीनियर है। सृष्टि एवं करण की शादी पिछले माह ने 19 जून को हुई। सृष्टि ने अपनी शादी की फोटोज को सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें मेहंदी और हल्दी से लेकर शादी तक की सभी फोटोज सम्मिलित हैं।