कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड लगाने के बाद भी शरीर में एंटीबॉडी नहीं बनने पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के खिलाफ एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है।
लखनऊ: कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड लगाने के बाद भी शरीर में एंटीबॉडी नहीं बनने पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के खिलाफ एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है। मीडिया खबरों के अनुसार एक वकील ने यह मामला दर्ज करवाया है।
आपको बता दें, खबरों के अनुसार कोर्ट ने संबंधित थाना से रिपोर्ट लेकर अगली सुनवाई 2 जुलाई को करने का आदेश दिया है। वकील के मुताबिक 8 अप्रैल को कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था।
जबकि दूसरा डोज 28 को लगना था। लेकिन वैक्सीन लेने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर उन्होंने 25 मई को एंटीबॉडी टेस्ट करवाया। उनके शरीर में एंटीबॉडी विकसित नहीं हुई, जिससे उनमें संक्रमण का खतरा मंडराने लगा।