HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Breaking News- काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर जोरदार धमाका, कई मौतों की सूचना

Breaking News- काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर जोरदार धमाका, कई मौतों की सूचना

अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट (Kabul Military Airport) पर ब्लास्ट हुआ है। तालिबानी सरकार (Taliban Government) के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी (Interior Ministry Spokesman Abdul Nafi) ने बताया, मिलिट्री एयरपोर्ट (Military Airport) पर रविवार सुबह धमाका हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट (Kabul Military Airport) पर ब्लास्ट हुआ है। तालिबानी सरकार (Taliban Government) के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी (Interior Ministry Spokesman Abdul Nafi) ने बताया, मिलिट्री एयरपोर्ट (Military Airport) पर रविवार सुबह धमाका हुआ है। उन्होंने बताया कि इस धमाके में कुछ लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, उन्होंने मृतकों की संख्या का खुलासा नहीं किया।

पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : AAP ने सीटों पर बदले दो उम्मीदवार, इन चेहरों पर लगाया दांव

 

इससे पहले बुधवार को यहां के तालुकान शहर (Talukan City) में भी ऐसा ही एक धमाका हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। तालिबान के सिक्योरिटी कमांडर अब्दुल मुबीन सैफी (Taliban security commander Abdul Mubeen Saifi) ने कहा था कि यहां एक कर्मचारी की मेज के नीचे बम लगाया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...