तालिबान (Taliban) ने पाकिस्तान (Pakistan) को चेताया है। तालिबान ने पाकिस्तान को स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान या किसी और देश को यह मांग करने का कोई अधिकार नहीं है कि अफगानिस्तान में कैसी सरकार बनेगी।
काबुल: तालिबान (Taliban) ने पाकिस्तान (Pakistan) को चेताया है। तालिबान ने पाकिस्तान को स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान या किसी और देश को यह मांग करने का कोई अधिकार नहीं है कि अफगानिस्तान में कैसी सरकार बनेगी। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban)का शासन लाने के लिए जोर-शोर से समर्थन करने वाले पाकिस्तान (Pakistan) को ही ‘नई सरकार’ ने दो टूक जवाब दे दिया है।
दरअसल,अफगानिस्तान (Afghanistan) में समावेशी सरकार (Inclusive Government)बनाने के पाकिस्तान के सुझाव को पर बौखलाये तालिबान ने कहा ,पाकिस्तान या किसी और देश को इस मामले में बोलने का हक नहीं है।
खबरों के अनुसर,इमरान ने सोशल मीडिया पर तालिबान से बातचीत के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा- ‘दुशान्बे में मैंने अफगानिस्तान के कई पड़ोसी देशों से लंबी बातचीत की। इस दौरान खासतौर पर ताजिकिस्तान के प्रेसिडेंट इमोली रहमान से चर्चा हुई। मैंने तालिबान से बातचीत शुरू कर दी है। मेरी कोशिश है कि वहां एक ऐसी सरकार बने, जिसमें ताजिक और हजारा के अलावा उज्बेक मूल के लोगों को भी शामिल किया जाए।’इमरान खान ने आगे कहा- ‘अफगानिस्तान में 40 साल तक तनाव चला। अब वक्त है कि वहां समावेशी सरकार बने और वो अमन और स्थिरता लाए।