रणबीर कपूर आलिया भट्ट (Mom & Dad) मम्मी-पापा बन चुके है। मूवी स्टार अपनी जिंदगी के इस नए रोल में खुद को देखकर इस वक्त बहुत उत्साहित हैं. वहीं सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने इस दौरान अपने परिवार के साथ ढेर सारा क्वालिटी टाइम बिता रहें हैं.
मुंबई: रणबीर कपूर आलिया भट्ट (Mom & Dad) मम्मी-पापा बन चुके है। मूवी स्टार अपनी जिंदगी के इस नए रोल में खुद को देखकर इस वक्त बहुत उत्साहित हैं. वहीं सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने इस दौरान अपने परिवार के साथ ढेर सारा क्वालिटी टाइम बिता रहें हैं.
हाल ही में सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने मीडिया को दिए साक्षत्कार में अपनी जिंदगी में शुरू हुए इस नए दौर को लेकर ढेर सारी बातें भी की है. मूवी स्टार ने इस दौरान ही पापा बनने के उपरांत अपनी जिंदगी के डर को लेकर बात की.
फिल्म स्टार ने बोला है कि उन्हें इस बात पर हैरानी है कि आखिर उन्होंने इस पल के लिए इतना इंतजार क्यों किया था. मूवी स्टार ने इस बारें में बोला है कि, ‘मैं सोचता हूं कि आखिर मैंने क्यों इतना समय बर्बाद किया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- ये रियल कपल जल्द पर्दे पर करते नजर आयेंगे रोमांस, खुद किया बड़ा खुलासा
मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी इनसिक्योरिटी इस बात को लेकर है कि जब मेरे बच्चे 20 या 21 के होंगे मैं उस वक्त 60 साल का होउंगा. क्या मैं उनके साथ फुटबॉल खेल पाउंगा. क्या मैं उनके साथ दौड़ पाउंगा.’ रणबीर कपूर की ये बात सुनकर हर कोई सोच में पड़ सकता है. रणबीर कपूर ने इसी साल अदाकारा आलिया भट्ट के साथ चट मंगनी पट विवाह किया था. फिल्म स्टार 40 साल की उम्र में एक बेटी के पापा बन चुके है. ऐसे में ये पल उनकी जिंदगी का सबसे खास है.