HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जातिगत जनगणना के बाद विकास का एक नया रास्ता खुलेगा, कांग्रेस पार्टी इस काम को पूरा करके ही छोड़ेगी: राहुल गांधी

जातिगत जनगणना के बाद विकास का एक नया रास्ता खुलेगा, कांग्रेस पार्टी इस काम को पूरा करके ही छोड़ेगी: राहुल गांधी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की सोमवार को बैठक हुई। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, हमने सर्वसम्मित से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में जातीय गणना पर सहमति जताई। कांग्रेस के मुख्‍यमंत्री भी अपने राज्‍यों में जात‍ि आधार‍ित गणना का काम कराएंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की सोमवार को बैठक हुई। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, हमने सर्वसम्मित से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में जातीय गणना पर सहमति जताई। कांग्रेस के मुख्‍यमंत्री भी अपने राज्‍यों में जात‍ि आधार‍ित गणना का काम कराएंगे।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं : राहुल गांंधी

उन्होंने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है कि हम जाति आधारित गणना को लागू करेंगे। हम BJP पर दबाव बनाकर, उनसे ये काम कराएंगे। अगर ये काम BJP नहीं करती है, तो वे रास्ता छोड़ दें। INDIA गठबंधन की बहुत सारी पार्टियां जाति आधारित गणना का समर्थन करेंगी। एक-दो पार्टियों की राय अलग हो सकती है, लेकिन अधिकतर पार्टियां इसका समर्थन करेंगी।

राहुल गांधी ने कहा, हिंदुस्तान के भविष्य के लिए जातिगत जनगणना जरूरी है। जातिगत जनगणना के बाद विकास का एक नया रास्ता खुलेगा। कांग्रेस पार्टी इस काम को पूरा करके ही छोड़ेगी। याद रखिए.. जब हम वादा करते हैं, तो उसे तोड़ते नहीं हैं।

साथ ही कहा कि, आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। एक अडानी वाला, दूसरा सबका। इसलिए हम जाति आधारित गणना के बाद ‘आर्थिक सर्वे’ भी कराएंगे। उन्होंने कहा, कांग्रेस के 4 मुख्यमंत्रियों में से 3 मुख्यमंत्री OBC हैं। BJP के 10 मुख्यमंत्रियों में से 1 मुख्यमंत्री OBC हैं और वो भी कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। PM मोदी OBC के लिए काम नहीं करते हैं, वे बस OBC वर्ग का ध्यान भटकाते हैं।

 

पढ़ें :- राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी धारा 370 को वापस नहीं ला सकती : अमित शाह

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...