HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना संकट के बाद ‘ब्लैक फंगस’ का खतरा बढ़ा, इलाज के लिए सरकार ने तीन लाख इंजेक्शन विदेश से मंगवाए

कोरोना संकट के बाद ‘ब्लैक फंगस’ का खतरा बढ़ा, इलाज के लिए सरकार ने तीन लाख इंजेक्शन विदेश से मंगवाए

देश में कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस का भी खतरा बढ़ने लगा है। ब्लैक फंगस को लेकर अब चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं, सरकार अब इसके इस्तेमाल होने वाली दवा एंफोटेरेसिन बी इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसको देखते हुए सरकार ने तीन लाख इंजेक्शन के आयात शुरू कर दिए हैं, जिसकी आपूर्ति 31 मई तक होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस का भी खतरा बढ़ने लगा है। ब्लैक फंगस को लेकर अब चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं, सरकार अब इसके इस्तेमाल होने वाली दवा एंफोटेरेसिन बी इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसको देखते हुए सरकार ने तीन लाख इंजेक्शन के आयात शुरू कर दिए हैं, जिसकी आपूर्ति 31 मई तक होगी।

पढ़ें :- BJP ने सारी झुग्गियों को तोड़ने की बना रखी है योजना, अमित शाह झुग्गीवासियों को कर रहे हैं गुमराह : केजरीवाल

साथ ही देश में इसका उत्पादन बढ़ाकर 3.80 लाख इंजेक्शन प्रतिमाह कर दिया है। रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में अभी ब्लैक फंगस के करीब पांच हजार सक्रिय रोगियों का पता चल चुका है। फंगस उपचार में एंफोटेरेसिन बी इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है। इसे देश में चार कंपनिया बना रही हैं।

उनकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 3.80 लाख प्रतिमाह किया है। उन्हें और अधिक उत्पादन बढ़ाने को कहा गया है। यह जेनेरिक दवा है। जरूरत पड़ने पर और कंपनियां भी बना सकती हैं। इस बीच तीन लाख इंजेक्शन आयात किए हैं। मंत्री ने कहा कि इसके एक इंजेक्शन की कीमत करीब सात हजार रुपये है।

फंगस संक्रमण से ग्रस्त एक मरीज को 50-150 इंजेक्शन की जरूरत पड़ सकती है। इस हिसाब से मौजूदा उपलब्धता ठीक है लेकिन आगे इस बीमारी का प्रसार कैसा होगा, कहना मुश्किल है। फिर भी दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के सभी प्रयास तेज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दवा का राज्यों को जरूरत के हिसाब से आवंटन किया जा रहा है।

 

पढ़ें :- Women's Hockey India League: आज से विमेंस हॉकी इंडिया लीग के पहले सीजन की शुरुआत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मुकाबले

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...