अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी की एक तस्वीर पोस्ट की है। एक्ट्रसे ने बताया कि इस फोटो को ऋषि कपूर भी खोज रहे थे। इस तस्वीर में रवीना टंडन भी नजर आ रही हैं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर आज हमारे बीच नहीं हैं। बीते साल 2020 को वह इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। एक्टर के निधन की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया था। हाल ही में ऋषि कपूर की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनकी फैमिली, फैंस और स्टार्स सहित सभी ने उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था।
आपको बता दें, वहीं अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी की एक तस्वीर पोस्ट की है। एक्ट्रसे ने बताया कि इस फोटो को ऋषि कपूर भी खोज रहे थे। इस तस्वीर में रवीना टंडन भी नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी की एक तस्वीर पोस्ट की है। ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है। इस तस्वीर के साथ ही रवीना ने इसके पीछे की पूरी कहानी भी सुनाई। फोटो के साथ रवीना ने ऋषि कपूर यानी चिंटू अंकल के लिए एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर बताया कि ऋषि कपूर इस फोटो को अपनी बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ के लिए ढूंढ़ रहे थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
रवीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में क्या लिखा, ‘एक रत्न मिला। हालांकि, अब बहुत देर हो चुकी है। थैंक्यू जूही बब्बर इस फोटो को ढूंढ़ने के लिए। चिंटू अंकल इस फोटो के लिए मुझसे बार-बार पूछ रहे थे। इस तस्वीर को वह अपनी बायोग्राफी में इस्तेमाल कराना चाहते थे और मुझसे ओरिजनल खो गई थी। अब मिल गई।
उनकी शादी में ये जो चिंटू अंकल के सामने खड़ी है वो मैं हूं। काश ये मुझे थोड़ा जल्द मिल जाती। बहरहाल, मेरे लिए ये खजाना है।’ रवीना टंडन के इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर भावुक कर देने वाले मैसेज भेज रहे हैं। वहीं कई फैंस इस तस्वीर में रवीना को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं। इस फोटो को अबतक हजारों व्यूज मिल चुके हैं।
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
View this post on Instagram