HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू में मिलिट्री स्टेशन के पास दो ड्रोन दिखने के बाद हड़कंप, तलाशी अभियान हुआ तेज

जम्मू में मिलिट्री स्टेशन के पास दो ड्रोन दिखने के बाद हड़कंप, तलाशी अभियान हुआ तेज

जम्मू में सोमवार तड़के कालूचक में मिलिट्री स्टेशन के पास दो ड्रोन दिखने के बाद हड़कंप मच गया। ये देख सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, लक्ष्य चूक गया। वहीं, ड्रोन दिखने के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई बरामदगी नहीं हुई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

जम्मू। जम्मू में सोमवार तड़के कालूचक में मिलिट्री स्टेशन के पास दो ड्रोन दिखने के बाद हड़कंप मच गया। ये देख सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, लक्ष्य चूक गया। वहीं, ड्रोन दिखने के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई बरामदगी नहीं हुई है।

पढ़ें :- मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद आतिशी ने बताईं सरकार की प्राथमिकता, कहा-सफल नहीं होने देंगे बीजेपी का षड्यंत्र

सुरक्षा एजेंसियां मौके पर हैं। इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस राजमार्ग पर वाहनों की जांच कर रही है। इससे पहले रविवार को देश में पहली बार ड्रोन से हमला करते हुए आतंकियों ने जम्मू एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया था।

आधी रात को हाई सिक्योरिटी वाले एयरफोर्स स्टेशन में दो धमाके हुए। हमले में एयरफोर्स स्टेशन की एक इमारत की छत में सुराख हो गया। आतंकियों का निशाना तकनीकी एयरपोर्ट में खड़े विमान थे।

हमले के बाद उधमपुर समेत सभी एयरफोर्स स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एयरफोर्स के साथ एनआईए भी इस हमले की जांच कर रही है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

पढ़ें :- आपका एक वोट जम्मू-कश्मीर के युवाओं का हौंसला बुलंद करने वाला और महिलाओं के अधिकार की रक्षा करने वाला है: अमित शाह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...