HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. City Montessori School राजाजीपुरम शाखा-2 में टीचर की फटकार के बाद छात्रा की तबियत बिगड़ी, परिजनों ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

City Montessori School राजाजीपुरम शाखा-2 में टीचर की फटकार के बाद छात्रा की तबियत बिगड़ी, परिजनों ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सिटी मांटेसरी स्कूल राजाजीपुरम शाखा-2 (City Montessori School Rajajipuram Branch-2) के छात्रा के होमवर्क न करने पर स्कूल की टीचर ग़ज़ल की फटकार पर बच्ची की तबियत हुई। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा अदिती मिश्रा कक्षा 9 बी पढ़ाई करती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल राजाजीपुरम शाखा-2 (City Montessori School Rajajipuram Branch-2) के छात्रा के होमवर्क न करने पर स्कूल की टीचर ग़ज़ल की फटकार पर बच्ची की तबियत हुई। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा अदिती मिश्रा कक्षा 9 बी पढ़ाई करती है।

पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग

तबियत खराब होने के बाद छात्रा को राजाजीपुरम के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा की मां ने लगाया आरोप, बच्ची को शिक्षिका ने डांटा है। इसके बाद वो रोने लगी स्कूल से फोन आया तब वहां पहुंची तो बच्ची की हालत और भी खराब हो गई। सिटी मांटेसरी स्कूल का अमानवीय चेहरा दिखाते हुए शिक्षिकाओं ने नहीं दी दवा। कहा कि बच्ची को यहां से ले जाइए। बच्ची के हाथ पांव पड़े ठंडे अभिभावकों में स्कूल के खिलाफ आक्रोश शिक्षिका ग़ज़ल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के यूनिट टेस्ट में शून्य नंबर आने पर शिक्षिका ने लगाई फटकार, जिससे बच्ची को सदमा लगा है।

पढ़ें :- ड्रीम 11 से लेकर MCX तक पिछले 20 सालों में सट्टेबाजी से ठेले लगाने वाले बने सैकड़ों करोड़ों के मालिक, मुरादाबाद के सट्टेबाजों का पर्दाफाश

मामला तूल पकड़ता देख आनन-फानन में स्कूल की शिक्षिका और वाइस प्रिंसिपल बच्ची को देखने  पहुंची। अभिभावकों का आरोप गंभीर हालत में बच्ची को परिवार के सुपुर्द किया गया। बच्ची को लिफ्ट से उतार कर बाहर किया ना दवा दी ना प्रारंभिक उपचार किया और ना ही अस्पताल तक ले गए।मामले पर लीपापोती करने पहुंचा स्कूल प्रशासन अभिभावकों से हुई बहस मीडिया के सवालों से शिक्षक बचते नजर आए ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...