अल्फिया जाफरी (Alfia jaffrey) एवं अमिर मोहम्मद हक (Amir Mohammad Haque) का निकाह बड़े धूमधाम से हुआ। ये विवाह हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस (Taj Falaknuma Palace) में 6 अगस्त को हुआ।
नई दिल्ली: बॉलीवुड मशहूर फिल्म प्रडुसर एवं राइटर रूमी जाफरी (Writer Rumi Jaffrey) के बेटी अल्फिया जाफरी (Alfia jaffrey) का विवाह हैदराबाद के कारोबारी आमिर मोहम्मद हक (Amir Mohammad Haque) से हुआ। यहां हम आपको उनकी हल्दी सेरेमनी से लेकर शादी की फोटोज बता रहे हैं।
अल्फिया जाफरी (Alfia jaffrey) एवं अमिर मोहम्मद हक (Amir Mohammad Haque) का निकाह बड़े धूमधाम से हुआ। ये विवाह हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस (Taj Falaknuma Palace) में 6 अगस्त को हुआ।
रूमी जाफरी (Rumi Jaffrey) एवं उनकी बेटी अल्फिया (Alfia) शादी के अवसर पर बहुत खुश दिखाई दिए। अल्फिया ने दुल्हन की ड्रेस में बहुत सुन्दर नजर आ रही थीं।
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
View this post on Instagram
वहीं, अमिर मोहम्मद हक (Amir Mohammad Haque) भी ट्रेडिशनल लुक में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। शादी कार्यक्रम में रणधीर कपूर, फरदीन खान, तुषार कपूर, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, सतीश कौशिक, रमेश तौरानी, जावेद अख्तर, शबाना आज़मी, सलमा आगा तथा सचिन पिलगांवकर जैसे कई स्टार्स उपस्थित थे।
शादी के समय तुषार कपूर ने रूमी जाफरी को बेटी की शादी के लिए बधाई दी। वही अल्फिया की शादी में डेविड धवन सहित कई अन्य लोग भी सम्मिलित हुए। बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर भी अल्फिया एवं अमिर मोहम्मद हक की शादी में सम्मिलित हुईं।
उन्होंने शादी के चलते की फोटोज सोशल मीडिया पर भी साझा की। अल्फिया और अमिर के विवाह में नीतू कपूर अपने फ्रेंड्स के साथ चिल करते हुए दिखाई दी। रूमी जाफरी की बेटी के विवाह में सतीश कौशिक फिल्म जगत के अपने मित्रों के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। रूमी जाफरी की बेटी की शादी में अभिनेता सचिल पिलगांवकर बहुत सादगी के साथ पहुंचे।