HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Agnipath Scheme Protest : हिंसा की आग 11 राज्यों में फैली, अब तेलंगाना में छात्रों ने फूंकी ट्रेन

Agnipath Scheme Protest : हिंसा की आग 11 राज्यों में फैली, अब तेलंगाना में छात्रों ने फूंकी ट्रेन

Agnipath Scheme Protest : बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) पर चला रहा बवाल अब तेलंगाना भी पहुंच गया है। यहां के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway Station) पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है। आग बुझाने के लिए अधिकारियों को मशक्कत करनी पड़ रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Agnipath Scheme Protest : बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) पर चला रहा बवाल अब तेलंगाना भी पहुंच गया है। यहां के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway Station) पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है। आग बुझाने के लिए अधिकारियों को मशक्कत करनी पड़ रही है।

पढ़ें :- कुछ लोग दे रहे हैं धमकियां और लहरा रहे हैं सरेआम हथियार...करणी सेना के प्रदर्शन पर अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme)  को लेकर बिहार से उठी विरोध की चिंगारी 11 राज्यों में फैल चुकी है। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और राजस्थान के बाद अब तेलंगाना (Telangana) में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है। यहां एक ट्रेन को आग लगा दी गई है।

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme)   को लेकर विरोध कर रहे छात्रों ने बेतिया में बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Bihar’s Deputy Chief Minister Renu Devi) के घर पर हमला कर दिया। उनके बेटे ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बेतिया में उनके आवास पर हमला हुआ है। घर को काफी नुकसान पहुंचा है। रेणु देवी (Renu Devi) इस समय पटना में हैं।

पढ़ें :- बिहार में हमारी सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराई जाएगी, हम इसके लिए हैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध : जिगनेश मेवानी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...