ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, भोपाल ने बहुत से नॉन-फैकल्टी पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन 25 अक्टूबर से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
AIIMS Bhopal Recruitment: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, भोपाल ने बहुत से नॉन-फैकल्टी पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए आवेदन 25 अक्टूबर से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 नवंबर 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से नॉन-फैकल्टी के 357 पद पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. ये पद हॉस्पिटल अटेंडेंट, लैब अटेंडेंट, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन आदि के हैं. आप जिस पद के लिए आवेदन करने के योग्य हों, उसके लिए फॉर्म भर दें.
एम्स, भोपाल के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – aiimsbhopal.edu.in. यहीं से आप नोटिस भी देख सकते हैं और इन भर्तियों का डिटेल भी पता कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा सब पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. यहां से आपको पद के मुताबिक योग्यताएं पता चल जाएंगी.
इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जोकि कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी पदे के मुताबिक है मोटे तौर पर पे लेवल 1 से 5 के बीच है.
आवेदन करने के लिए जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1200 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी को शुल्क के रूप में 600 रुपये देने होंगे.