HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. AIMIM, BRS और BJP एक हैं…तेलंगाना में KCR ने एक परिवार का राज कायम कर दिया है: राहुल गांधी

AIMIM, BRS और BJP एक हैं…तेलंगाना में KCR ने एक परिवार का राज कायम कर दिया है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, AIMIM, BRS और BJP एक हैं। इसलिए यह चुनाव BRS और कांग्रेस के बीच में है जहां कांग्रेस, BRS को हराने जा रही है। प्रजाला तेलंगाना का सपना पूरा करने जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Telangana Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 सीटों पर मतदान होगा। शुक्रवार को राहुल गांधी तेलंगाना के वारंगल पूर्व में कांग्रेस की पदयात्रा को नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर जमकरर निशाना साधा।

पढ़ें :- ऐसा लगता है कि जनविरोधी मोदी सरकार ने MGNREGA की मजदूरी बढ़ाने से कर दिया है इंकार : खरगे

राहुल गांधी ने कहा, मुख्यमंत्री जी, आप जिस स्कूल-कॉलेज में पढ़े हैं, जिस सड़क पर आप चलते हैं, उसे कांग्रेस ने बनवाया है। ये कांग्रेस पार्टी ने अकेले नहीं, तेलंगाना के युवाओं की शक्ति के साथ बनाया था। जिस हैदराबाद से आपने 10 साल तक चोरी की है, उस हैदराबाद को कांग्रेस ने दुनिया का IT कैपिटल बनाया था।

इस दौरान उन्होंने कहा, तेलंगाना में KCR ने एक परिवार का राज कायम कर दिया है, लेकिन हम यहां पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का राज चाहते हैं। इसलिए हम लोकल बॉडीज में रिजर्वेशन को 42% तक बढ़ा रहे हैं। साथ ही राहुल गांधी ने कहा, जितना पैसा KCR सरकार ने आपसे चोरी किया है, मैं अगले 5 साल में उतना पैसा आपके खाते में डालने जा रहा हूं।

राहुल गांधी ने कहा, AIMIM, BRS और BJP एक हैं। इसलिए यह चुनाव BRS और कांग्रेस के बीच में है जहां कांग्रेस, BRS को हराने जा रही है। प्रजाला तेलंगाना का सपना पूरा करने जा रही है।

पढ़ें :- ED के बीच में N लगाकर उसको END कर देना चाहिए...विपक्षी दल के नेताओं पर कार्रवाई के बीच बोले अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...