HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Boyfriend संग रोमांटिक मूड में नजर आईं आइरा खान

Boyfriend संग रोमांटिक मूड में नजर आईं आइरा खान

आमिर खान की बेटी आईरा खान social media पर काफी Active रहती है। लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर Active नहीं हैं। इसके बावजूद भी उनकी लोकप्रियता किसी स्टार से कम नहीं है। social media पर वह आए दिन अपनी वीडियों और फोटो शेयर करती रहती हैं। आइरा खान नुपूर शिखरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Bollywood: आमिर खान की बेटी आईरा खान social media पर काफी Active रहती है। लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर Active नहीं हैं। इसके बावजूद भी उनकी लोकप्रियता किसी स्टार से कम नहीं है। social media पर वह आए दिन अपनी वीडियों और फोटो शेयर करती रहती हैं। आइरा खान नुपूर शिखरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।

पढ़ें :- ऑल ब्लैक आउटफिट में अवनीत कौर ने शेयर की हॉट पिक, फैंस हुए हैरान

आए दिन आईरा और नुपूर एक दूसरे के साथ नजर आते है। हाल ही में नुपूर ने social media पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें Aira Khan किसी पारंपरिक हिंदू नारी की तरह साड़ी पहने और माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं।

photos में आइरा के गाल पर नपूर किस करते दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए Instagram पर लिखा- संडे को कुछ इस तरह तैयार हुए। फैंस ने दोनों की तस्वीरों को लाइक और शेयर किया है। वहीं कमेंट सेक्शन में कपल की तारीफ की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...