Airtel Plans Price Hike: अगर आप भी एयरटेल के यूजर हैं तो जल्द ही आपको अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। क्योंकि कंपनी के प्लांस महंगे होने जा रहे हैं। इसको लेकर खुद भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) ने संकेत दिये हैं।
Airtel Plans Price Hike: अगर आप भी एयरटेल के यूजर हैं तो जल्द ही आपको अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। क्योंकि कंपनी के प्लांस महंगे होने जा रहे हैं। इसको लेकर खुद भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) ने संकेत दिये हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) ने कहा कि किसी भी वक्त 4G प्लान्स (Airtel 4G plans) की कीमतों में इज़ाफा हो सकता है। कंपनी ने बिना कॉम्पिटिशन की परवाह करते हुए पहले भी एंट्री लेवल प्लान्स (Entry Level Plans) की कीमतों में मामूली इज़ाफा किया है। अब जल्द दूसरे प्लान्स के लिए भी इसे लागू किया जा सकता है।
विट्टल ने कहा कि एयरटेल 5G को तेजी से रोलऑउट करने की रेस में नहीं है और कंपनी 5G के लिए कोई अतरिक्त चार्ज फिलहाल नहीं लेगी। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि कंपनी प्लान्स की कीमतों में कितना इज़ाफा करेगी लेकिन यह स्पष्ट है कि कंपनी देश में सबसे पहले 4G प्लान्स की कीमतों में बढ़ौतरी करेगी।