HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं पर भड़के अजय माकन, पुलिस से की शिकायत

राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं पर भड़के अजय माकन, पुलिस से की शिकायत

अजय माकन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, BJP के नेता ने राहुल गांधी जी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा-राहुल जी, संभल जाओ..नहीं तो आपका भी वही हाल होगा, जो आपकी दादी का हुआ था। हम सब जानते हैं कि स्व. इंदिरा गांधी जी और स्व. राजीव जी ने देश के लिए शहादत दी है। उसके बाद भी वे लोग इस तरह की धमकी दे रहे हैं। भारत में राजनीति इससे ज्यादा निचले स्तर पर नहीं गिर सकती।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भाजपा नेताओं की तरफ से नेता विपक्ष राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के नेता आज देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस नेता लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता अजय माकन ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेताओं पर निशाना साधा। इसके साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ हिंसक बयान देने वाले भाजपा नेताओं की पुलिस से शिकायत की है।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते

अजय माकन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, BJP के नेता ने राहुल गांधी जी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा-राहुल जी, संभल जाओ..नहीं तो आपका भी वही हाल होगा, जो आपकी दादी का हुआ था। हम सब जानते हैं कि स्व. इंदिरा गांधी जी और स्व. राजीव जी ने देश के लिए शहादत दी है। उसके बाद भी वे लोग इस तरह की धमकी दे रहे हैं। भारत में राजनीति इससे ज्यादा निचले स्तर पर नहीं गिर सकती।

उन्होंने आगे कहा, BJP के एक नेता ने नहीं, बल्कि कई नेताओं ने ऐसी बातें कही, लेकिन BJP ने कोई एक्शन नहीं लिया। राहुल गांधी जी SC, ST, OBC, आदिवासी और अल्पसंख्यक लोगों की बात करते हैं। इसलिए BJP के लोगों को उनकी बात पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि वे धमकी दे रहे हैं। लेकिन मैं, आपको बता दूं-ये कांग्रेस पार्टी है और हम डरने वाले नहीं हैं। आज हमने इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है। इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

राहुल गांधी जी को जिन लोगों ने धमकी दी है, उनमें से 4 लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है। उनमें से एक दिल्ली BJP के पूर्व विधायक हैं, दूसरे शिवसेना-शिंदे से महाराष्ट्र के विधायक हैं, तीसरे केंद्र सरकार में मंत्री हैं और एक यूपी से मंत्री हैं। इन चारों के खिलाफ FIR होना चाहिए।

 

पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...