सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं। इन सबके बीच अखिलेश यादव ने मंगेश के परिजनों से मुलाकात की है। इसकी तस्वीर को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
लखनऊ। सुल्तानपुर में ज्वेलर्स के यहां हुई लूट के बाद हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। विपक्षी दल इसको लेकर भाजपा सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं। इन सबके बीच अखिलेश यादव ने मंगेश के परिजनों से मुलाकात की है। इसकी तस्वीर को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
तथाकथित एनकाउंटर में जिस युवा मंगेश यादव का जीवन चला गया, उसके शोक-संतप्त परिवार का कहना है कि पुलिस मंगेश को 2 सितंबर को ले गयी थी और 5 सितंबर को उसका एनकाउंटर दिखाया गया।
इस प्रकरण की गहन जाँच और सख़्त कार्रवाई ही क़ानून-व्यवस्था में जनता के खोये हुए विश्वास को वापस ला सकती… pic.twitter.com/7wnWnlJ5NE
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 13, 2024
अखिलेश यादव ने मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, तथाकथित एनकाउंटर में जिस युवा मंगेश यादव का जीवन चला गया, उसके शोक-संतप्त परिवार का कहना है कि पुलिस मंगेश को 2 सितंबर को ले गयी थी और 5 सितंबर को उसका एनकाउंटर दिखाया गया।उन्होंने आगे लिखा कि, इस प्रकरण की गहन जांच और सख़्त कार्रवाई ही क़ानून-व्यवस्था में जनता के खोये हुए विश्वास को वापस ला सकती है। भाजपा ने शासन-प्रशासन का नैतिक आधार खो दिया है।
बता दें कि, सुल्तानपुर में हुए ज्वेलर्स के यहां लूट के बाद पुलिस ने कई आरोपियों को पकड़ा था। वहीं, मंगेश यादव मुठभेड़ में मारा गया था। इस मुठभेड़ के बाद विपक्षी दलों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया था। इन सबके बीच पुलिस ने वीडिया जारी किया था, जिसमें दावा किया गया था कि, घटना में मंगेश यादव भी शामिल था, जो हेलमेट पहने हुए था और पिस्तौल तानकर धमका रहा था।