समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट करके प्रधानमंत्री का बिना नाम लिए हमला किया।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को ट्वीट करके प्रधानमंत्री का बिना नाम लिए हमला किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि -‘इस बार माँ गंगा ने बेटियों को बुलाया है।’
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मां गंगा के बुलाने के बहाने PM मोदी पर तंज कसा। पीएम मोदी ने वाराणसी से चुनाव लड़ने के दौरान चुनावी स्लोगन दिया था। मोदी ने कहा था न मैं आया, न मुझे भेजा गया, मां गंगा ने बुलाया मुझे।
आपतो बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर कार्रवाई नहीं होने पर पहलवान अपना मेडल लेकर हरिद्वार पहुंचे थे और मेडल को गंगा नदी में बहाने का एलान किया था।
पहलवानों के इस एलान के बाद वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। इस दौरान किसान नेता नरेश टिकैत वहां पर पहुंचे और पहलवानों से बातचीत कर उन्हें समझाया।
इसके साथ ही उन्होंने पहलवानों को मेडल बहाने से रोक लिया था। टिकैत ने रेसलर्स को समझाते हुए सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान खिलाड़ियों उन्हें अपने मेडल सौंप दिए हैं। अब आज पदकबीर खिलाड़ी अपने पदक गंगा में नहीं बहाएंगे। इस एलान के बाद सभी पहलवान हरि की पैड़ी से लौट गए थे।