अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर से इसको लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government) पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, उप्र में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति क्यों नहीं हो रही? क्या कोई भी आईपीएस इस पद के योग्य नहीं है?
UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी में स्थायी डीजपी की नियुक्ति नहीं किए जाने पर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने पूछा है कि क्या कोई भी आईपीएस इस पद के योग्य नहीं है। दरअसल, लंबे से यूपी में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति है। इसको लेकर विपक्षी दलों ने पहले भी सरकार पर निशाना साधा था।
वहीं, अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर से इसको लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government) पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, उप्र में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति क्यों नहीं हो रही? क्या कोई भी आईपीएस इस पद के योग्य नहीं है? या जिस तरह के अनैतिक कार्य सरकार करा रही है, उसके लिए अन्य कोई तैयार नहीं है? या पुलिसिया पैंतरों से चुनाव जिताऊ फ़ार्मूला सीख चुके कार्यवाहक डीजीप को 31 मार्च के बाद भी बनाए रखना है।‘
उप्र में स्थायी DGP की नियुक्ति क्यों नहीं हो रही?
– क्या कोई भी IPS इस पद के योग्य नहीं है?
– या जिस तरह के अनैतिक कार्य सरकार करा रही है, उसके लिए अन्य कोई तैयार नहीं है?
– या पुलिसिया पैंतरों से चुनाव जिताऊ फ़ार्मूला सीख चुके कार्यवाहक DGP को 31 मार्च के बाद भी बनाए रखना है।— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 26, 2023
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
बता दें कि, इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीएस चौहान की नियुक्ति कार्यवाह डीजीपी के रूप में है। लेकिन वो भी एक सप्ताह बाद रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल है कि इनके बाद आखिर कौन ऐसा अफसर है जो इस जिम्मेदारी को उठाएगा। जाहिर सी बात है कि यह जिम्मेदारी उसी को दी जाएगी जो सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का भरोसेमंद हो। वहीं, अब अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए उनके सेवा विस्तार की भी संभावना जता दी है।