यूपी की सियासत से जुड़ी समाजवादी पार्टी से बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सपा (SP) डिंपल यादव (Dimple Yadav) को आजमगढ़ लोकसभा सीट (Azamgarh Lok Sabha Seat) से प्रत्याशी बना सकती है। बता दें कि इस सीट से सांसद रहे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीते मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार भी कर लिया। अब इस सीट पर छह महीने के भीतर उपचुनाव होना तय है, जिसको लेकर सपा में मंथन का दौर जारी है।
आजमगढ़। यूपी में समाजवादी पार्टी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। सपा (SP) डिंपल यादव (Dimple Yadav) को आजमगढ़ लोकसभा सीट (Azamgarh Lok Sabha Seat) से प्रत्याशी बना सकती है। बता दें कि इस सीट से सांसद रहे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीते मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार भी कर लिया। अब इस सीट पर छह महीने के भीतर उपचुनाव होना तय है, जिसको लेकर सपा में मंथन का दौर जारी है।
बता दें कि इससे पहले 21 मार्च को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की थी, जिसके बाद ही उन्होंने करहल सीट से अपनी विधायकी बरकरार रखते हुए आजमगढ़ सीट से इस्तीफा देने का फैसला किया था।
वहीं पार्टी सूत्रों ने बताया कि जिले के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने डिंपल यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने पर सहमति व्यक्त की थी। इन नेताओं की राय पर अखिलेश ने लोकसभा की सीट छोड़ी थी। इसके बाद अब तय माना जा रहा है कि डिंपल यादव को मैदान में उतारकर अखिलेश डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। अखिलेश यादव ने यूपी में करहल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते रहने का निर्णय किया है। जहां से वह हाल में संपन्न यूपी विधानसभा चुनाव में विजयी हुए हैं।
रामपुर लोकसभा सीट उपचुनाव में आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा लोकसभा के प्रत्याशी बनाए जानें की अटकलें
इसके अलावा रामपुर सदर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक आजम खान के रामपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उनकी सीट पर होने वाले उपचुनाव में आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा लोकसभा के प्रत्याशी बनाए जानें की अटकलें तेजी से चल रही हैं।