1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, पूछा-किसानों को गन्ने के बकाया भुगतान की निश्चित तारीख़ क्या होगी?

अखिलेश यादव का BJP सरकार पर हमला, पूछा-किसानों को गन्ने के बकाया भुगतान की निश्चित तारीख़ क्या होगी?

उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इस उपचुनाव को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोला गोकर्णनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इस उपचुनाव को लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोला गोकर्णनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- भारत की यात्रा टालकर चीन पहुंचे एलन मस्क; जानें क्या रही टेस्ला के CEO की मजबूरियां

वहीं, अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार झूठी उपलब्धियां गिना रही है। सोमवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, ‘लखीमपुर खीरी में भाजपा की डबल इंजन की सरकार चलाने वाले झूठी उपलब्धियां बताते समय ये तो बताना ही भूल गये कि महंगाई, बेरोज़गारी और टाइगर से बचाने के लिए क्या कर रहे हैं और किसानों को गन्ने के बकाया का भुगतान करने की निश्चित तारीख़ क्या होगी और धान की ख़रीद कब होगी।’ बता दें कि, गोला गोकरर्णनाथ विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को चुनाव होंगे। इसके साथ ही 6 नवंबर को इस चुनाव के परिणाम आएंगे।

पढ़ें :- RCB ने जीता टॉस, GT करेगी पहले बल्लेबाजी; यहां चेक करें प्लेइंग-XI

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...