HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America First Trade Policy : यूएस व्यापार नीति की कानूनी समीक्षा कर रहा है भारत, डोनाल्ड ट्रंप के एक्शन से हिल जाएगा वर्ल्ड ट्रेड

America First Trade Policy : यूएस व्यापार नीति की कानूनी समीक्षा कर रहा है भारत, डोनाल्ड ट्रंप के एक्शन से हिल जाएगा वर्ल्ड ट्रेड

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आने वाले दिनों में क्या करने वाले हैं? इसका अनुमान लगाना ही दुनिया के लिए भारी पड़ रहा है। शपथ ग्रहण के बाद पहले ही भाषण में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  ने चीन को सबक सिखाने, कनाडा और मेक्सिको जैसे देशों पर टैरिफ लगाने की गर्जना की थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आने वाले दिनों में क्या करने वाले हैं? इसका अनुमान लगाना ही दुनिया के लिए भारी पड़ रहा है। शपथ ग्रहण के बाद पहले ही भाषण में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  ने चीन को सबक सिखाने, कनाडा और मेक्सिको जैसे देशों पर टैरिफ लगाने की गर्जना की थी। ऐसे में अब भारत भी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  की ‘America First Trade Policy’ की कानूनी समीक्षा कर रहा है। ताकि इससे डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  के ट्रेड एजेंडा और भारत पर उसके असर को समझा जा सके।

पढ़ें :- Video-'योगी विधानसभा में खुद मान रहे हैं,गांव के स्कूल संसाधन विहीन हैं' कांग्रेस,बोली- ये है BJP की डबल इंजन सरकार का रिपोर्ट कार्ड

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  की ट्रेड पॉलिसी को समझने के लिए उसकी पैराग्राफ वाइज समीक्षा करना शुरू किया है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  ने पिछले हफ्ते एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पास करके अपनी ट्रेड पॉलिसी का ऐलान कर दिया था।

इस पॉलिसी में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  ने ऐसे देशों की पहचान करने के बारे में आदेश दिया है जिनके साथ अमेरिका द्विपक्षीय स्तर पर ट्रेड एग्रीमेंट कर सकता है, या वह किसी विशेष सेक्टर को लेकर ट्रेड डील कर सकता है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका के ट्रेड डेफिसिट (America’s Trade Deficit) को बैलेंस करने के लिए कई ट्रेड पार्टनर देशों पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की बात भी इसी ऑर्डर में कही है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सरकार इस एग्जीक्यूटिव ऑर्डर की विस्तृत समीक्षा कर रही है। भारत पर इसके असर को समझा जा रहा है। इस रिव्यू का मकसद भारत-अमेरिका के ट्रेड की समीक्षा करना भी है। अभी भारत के साथ ट्रेड करने में अमेरिका का ट्रेड डेफिसिट 35 अरब डॉलर का है।

भारत का इस पॉलिसी का रिव्यू करना इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से एक उचित द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्तों की दिशा में काम करने का अनुरोध कर चुके हैं। उन्होंने भारत से अमेरिका में बने ज्यादा हथियार और सुरक्षा डिवाइस खरीदने को कहा है। दोनों नेताओं की अगले महीने अमेरिका में मुलाकात होने की संभावना है।

WTO एग्रीमेंट की समीक्षा

पढ़ें :- UP Budget Session : सपा विधायक अतुल प्रधान पूरे शरीर को जंजीर में बांधकर पहुंचे विधानसभा, इस मामले को लेकर ​विरोध

अमेरिका, भारत के ट्रेड के लिए काफी अहम है और उसके टॉप ट्रेड पार्टनर्स में से एक है। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने अमेरिका को 77.5 अरब डॉलर का निर्यात किया। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  का कहना है कि भारत, चीन और ब्राजील में अमेरिकी सामान पर लगने वाले ऊंचे कर से अमेरिका को नुकसान होता है। उन्होंने BRICS में शामिल देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया है, अगर वह डॉलर की बजाय किसी और मुद्रा में ट्रेड करते हैं तो।

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  की ‘अमेरिका फर्स्ट ट्रेड पॉलिसी’ (America First Trade Policy) में कहा गया है कि अमेरिका WTO समेत सभी देशों के साथ ट्रेड एग्रीमेंट की समीक्षा करेगा और देखेगा क्या अमेरिका की सरकारी खरीद में उसे नुकसान तो नहीं हो रहा है। उन्होंने कंपनियों से अमेरिका में मैन्यूफैक्चरिंग करने का भी आह्वान किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...