Twitter की कमान संभालने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) लगातार कई बड़े उलटफेर कर रहे हैं। कंपनी के दर्जनों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं। इस बीच अमेरिकन कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन (Kathy Griffin) का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। ग्रिफिन का अकाउंट सस्पेंड करने के पीछे वजह, मस्क का नाम और डीपी कॉपी करना बताया गया है।
नई दिल्ली। Twitter की कमान संभालने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) लगातार कई बड़े उलटफेर कर रहे हैं। कंपनी के दर्जनों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं। इस बीच अमेरिकन कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन (Kathy Griffin) का ट्विटर अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। ग्रिफिन का अकाउंट सस्पेंड करने के पीछे वजह, मस्क का नाम और डीपी कॉपी करना बताया गया है।
दरअसल, कैथी (Kathy Griffin) का हैंडल तो उनके अपने नाम से ही था लेकिन उन्होंने अपना डिसप्ले नेम एलन मस्क कर लिया था। दरअसल, ट्विटर के नए नियमों के मुताबिक, प्रतिरूपण करने पर यूजर्स का अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड किया जा सकता है। एक अन्य अमेरिकी सुपरमॉडल गिगी हैडिड ने ट्विटर को नफरत की जगह बताते हुए यहां से दूरी बना ली है।
वहीं, एलन मस्क (Elon Musk) ने इसको लेकर ट्वीट कर कैथी ग्रिफिन का अकाउंट सस्पेंड किए जाने के पीछे की वजह बताई है। मस्क ने लिखा है कि अगर किसी ने अपने अकाउंट का नाम दूसरे के नाम पर रखा और उसके साथ स्पष्ट नहीं किया गया कि यह पैरोडी अकाउंट है तो उसका यही अंजाम होगा।