HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. अमेरिकन डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने रंग बिरंगी बिकिनी में कराया हॉट फोटोशूट, वायरल हुई तस्वीरें

अमेरिकन डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने रंग बिरंगी बिकिनी में कराया हॉट फोटोशूट, वायरल हुई तस्वीरें

अमेरिकन डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन फोटोज में लॉरेन गॉटलिब को रेनबो कलर की मोनोकिनी में बीच पर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान लॉरेन गॉटलिब की बॉडी लैंग्वेज बेहद कॉंफिडेंट नजर आ रही हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 Lauren Gottlieb hot pic: अमेरिकन डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन फोटोज में लॉरेन गॉटलिब को रेनबो कलर की मोनोकिनी में बीच पर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान लॉरेन गॉटलिब की बॉडी लैंग्वेज बेहद कॉंफिडेंट नजर आ रही हैं.

पढ़ें :- farhan akhtar birthday special: फरहान अख्तर के बर्थडे पर फराह खान ने दी स्पेशल बधाई, वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें, लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) बॉलीवुड फिल्म ‘एबीसीडी’ (ABCD) में नजर आई थीं और इन्होंने अपनी डांसिंग स्किल्स और गजब की टोंड बॉडी से दर्शकों के ऊपर गहरी छाप छोड़ी थी.

लॉरेन गॉटलिब के इन तस्वीरों पर फैन्स भी धड़ाधड कमेंट्स कर रहे हैं. ऐसे ही एक कमेंट में एक फैन लिखते हैं ‘टू मच हॉटनेस’, वहीं एक अन्य फैन लॉरेन गॉटलिब के परफेक्ट फिजीक की तारीफ करते नजर आते हैं.


कुल तीन इंस्टा पोस्ट के जरिए लॉरेन गॉटलिब ने 12 बोल्ड फोटोज अपलोड करके सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. बताते चलें कि लॉरेन गॉटलिब भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ उनके म्यूजिक एल्बम ‘कमरिया हिला रही है’ में भी नजर आ चुकी हैं. इस वीडियो को अब तक 8 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका हैं.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...