HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अख‍िलेश यादव के बयान पर आग-बबूला हुए अमित शाह, बोले- आप अध्यक्ष के अधिकार के नहीं हो संरक्षक

अख‍िलेश यादव के बयान पर आग-बबूला हुए अमित शाह, बोले- आप अध्यक्ष के अधिकार के नहीं हो संरक्षक

वक्फ बोर्ड संसोधन बिल (Waqf Board Amendment Bill( आज संसद में पेश हो गया है। बिल पेश होते ही संसद में जोरदार हंगामा शुरू हो गया है। बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से लोकसभा सांसद अख‍िलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ये ब‍िल जो लाया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। वक्फ बोर्ड संसोधन बिल (Waqf Board Amendment Bill) आज संसद में पेश हो गया है। बिल पेश होते ही संसद में जोरदार हंगामा शुरू हो गया है। बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से लोकसभा सांसद अख‍िलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ये ब‍िल जो लाया गया है। यादव ने कहा कि  अध्‍यक्ष जी ये बहुत सोची समझी राजनीत‍ि के तहत हो रहा है। लोकतांत्र‍िक तरीके से चुनने की पहले से प्रक्र‍िया है उसमें नोम‍िनेट क्‍यों क‍िया जा रहा है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि वक्‍फ बोर्ड (Waqf Board) में गैर मुस्‍ल‍िम को शम‍िल करने का क्‍या मतलब है? ज‍िला अध‍िकारी के इत‍िहास के पन्‍नों को नहीं पलटना नहीं चाहता हूं। भाजपा अपने हताश और न‍िराश है। इस पर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने अपनी सीट पर खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि इस तरह की बात आप नहीं कर सकते। आप अध्‍यक्ष के अध‍िकार के संरक्षक नहीं हो।

वहीं स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने कहा कि आप से सीन‍ियर हैं आपसे अनुरोध करता हूं क‍ि आसान पर व्‍यक्‍त‍िगत ट‍िप्‍पणी नहीं करनी चाह‍िए। अखिलेश ने इससे पहले कहा था कि अध्यक्ष महोदय आपके भी अधिकार कम किए जा रहे हैं। हम आपके लिए लड़ेंगे। इस पर अमित शाह (Amit Shah) ने इसका विरोध किया कि अध्यक्ष के अधिकार के आप संरक्षक नही हैं।

अध्यक्ष ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने यादव को टोकना चाहा, लेकिन सपा सांसद नहीं माने। यादव ने अध्यक्ष से कहा कि मैंने लॉबी में सुना है कि आपके अधिकारों में भी कटौती की जा रही है, हमें आपके लिए भी लड़ना होगा। इस पर शाह ने गुस्से में जवाब दिया। शाह ने कहा कि अध्यक्ष के अधिकार केवल विपक्ष के लिए नहीं हैं, वे पूरी लोकसभा के हैं। आप इस तरह की बात नहीं कर सकते। उन्होंने यादव से कहा क‍ि आप अध्यक्ष के अधिकारों के संरक्षक नहीं हैं। सपा सांसद ने पूछा कि जब चुनाव के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, तो हम इसे क्यों बदल रहे हैं? उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टरों को बहुत अधिक शक्ति देने के दुष्परिणामों के ऐतिहासिक साक्ष्य हैं।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...