नेता से लेकर अभिनेता हर शख्स आज भक्ति मे डूबा हुआ है, ऐसे में आज बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए सभी भक्तों की नवरात्रि की बधाई दी है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सुष्मिता सेन और अनुपम खेर तक शामिल है जिन्होंने सोशल मीडिया पर बधाई दी है।
Bollywood news: आज से शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) शुरू हो गई है। आज खास मौके पर हर कोई मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति में डूबा दिखाई दे रहा है। इस पर्व पर बड़े लोगों से लेकर आम लोग तक अपने प्रियजनों को बधाई दे रहे हैं।
नेता से लेकर अभिनेता हर शख्स आज भक्ति मे डूबा हुआ है, ऐसे में आज बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए सभी भक्तों की नवरात्रि की बधाई दी है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सुष्मिता सेन और अनुपम खेर तक शामिल है जिन्होंने सोशल मीडिया पर बधाई दी है।
T 4051 – या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥🙏🙏🙏🚩🚩🚩🌹🌹🌹🌹
"नवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं" pic.twitter.com/2rExCfvdJC
पढ़ें :- Gurucharan Singh Death Prediction : तारक मेहता फेम एक्टर ने अपनी मौत की भविष्यवाणी, बोले-'13 या 14 जनवरी को मैं...'
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 6, 2021
अमिताभ ने एक पोस्ट कर लिखा है – ‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
सुष्मिता सेन ने भी मां दुर्गा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सुभो देवी पक्ष मां दुर्गा अपनी सारी महिमा में, नई शुरुआत, आशा और साहस की प्रचुरता ।।। और निश्चित रूप से प्यार !!! शुभ दुर्गा पूजा और एक धन्य नवरात्रि आपको और आपके सभी प्रियजनों को!!!’
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ।माँ दुर्गा हम सबकी रक्षा करे और हमें स्वस्थ रखें।🙏🌺🙏 pic.twitter.com/Q33kHsyufp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 7, 2021
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘आप सभी को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं। मां दुर्गा हम सबकी रक्षा करे और हमें स्वस्थ रखें’।
Here's wishing everyone a joyous #Navratri, filled with lots of happiness and peace! May all your successes and aspirations come true! pic.twitter.com/s5DuxyW7HW
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) October 7, 2021
संजय दत्त ने भी वीडियो शेयर करके नवरात्रि की शुभकामनाएं दी है।
The auspicious Navaratras begin today,when Ma Durga resides amongst us for 9 days,showering her blessings& ending with Vijaya Dashami to celebrate the conquest of the evil Mahishasura.May these holy days benefit all of us, bringing peace and happiness to everyone. Happy Navratri! pic.twitter.com/CPxcVeyanR
— Hema Malini (@dreamgirlhema) October 7, 2021
हेमा मालिनी लिखती हैं, ‘शुभ नवरात्र आज से शुरू हो रहे हैं, जब मां दुर्गा 9 दिनों के लिए हमारे बीच रहती हैं, अपना आशीर्वाद बरसाती हैं और बुराई महिषासुर की विजय का जश्न मनाने के लिए विजया दशमी के साथ समाप्त होती हैं। ये पवित्र दिन हम सभी को लाभान्वित करें, सभी के लिए शांति और खुशी लाए। हैप्पी नवरात्रि!’