पंजाब के अमृतसर(Amritsar) जिले के खासा में बीएसएफ मेस (BSF Mess) में रविवार को गोली चलने की खबर है। बीएसएफ मेस में फायरिंग (Firing in BSF mess) से 5 जवानों की मौत और 10 जवानों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल सभी घायलों को गुरु नानक देव हॉस्पिटल (Guru Nanak Dev Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर(Amritsar) जिले के खासा में बीएसएफ मेस (BSF Mess) में रविवार को गोली चलने की खबर है। बीएसएफ मेस में फायरिंग (Firing in BSF mess) से 5 जवानों की मौत और 10 जवानों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल सभी घायलों को गुरु नानक देव हॉस्पिटल (Guru Nanak Dev Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बीएसएफ मेस में फायरिंग (Firing in BSF mess) की खबर से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पंंजाब पुलिस (Punjab Police) ने छानबीन शुरू कर दी है। बीएसएफ मेस में फायरिंग (Firing in BSF mess) करने वाले कॉन्स्टेबल की पहचान कटप्पा के रूप में हुई है। हालांकि कटप्पा ने फायरिंग क्यों की? इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। फायरिंग की घटना में जो जवान घायल हुए हैं, उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अमृतसर में बीएसएफ की मेस में एक जवान ने फायरिंग शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक 5 जवानों की मौत हो गई। फायरिंग करने वाले जवान ने खुद को भी गोली मार ली है। उसे गंभीर हालत में अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गोली चलाने वाला शख्स बीएसएफ का ही जवान है। आरोप है कि कटप्पा से ज्यादा काम लिया जा रहा था। बताया जा रहा है कि बीएसएफ के कॉन्स्टेबल कटप्पा ने गोली चलाई है। वह महाराष्ट्र का रहने वाला है। ज्यादा ड्यूटी लगने की वजह से कटप्पा बहुत परेशान था। इसको लेकर उसने एक अधिकारी से बहस भी कर ली थी। रविवार की सुबह उसने अपनी रायफल से फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने के बाद मेस में भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए। इसके बाद घटनास्थल पर ही 5 जवानों की मौत हो गई। बाकी को अस्पताल ले जाया गया।
गोलीबारी के बाद सुतप्पा ने खुद को भी गोली मार ली। मौके पर तुरंत बीएसएफ के अधिकारी पहुंचे। मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायलों के घर वालों को भी जानकारी दी गई है।