1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर युवती ने नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी

परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर युवती ने नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी

मुरादाबाद में परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर एक युवती ने ढेला नदी में छलांग लगा दी। इसकी जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुरादाबाद: मुरादाबाद में परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर एक युवती ने ढेला नदी में छलांग लगा दी। इसकी जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि, अभी तक युवती का पता नहीं चल सका है।

पढ़ें :- देवरिया में संस्कृति पर्व 26 : आज से भोजपुरी के दिग्गजों का जमावड़ा, देश के कोने-कोने से जुट रहे साहित्यकार, रंगकर्मी और विविध क्षेत्रों के कलाकार

बताया जा रहा है कि ये मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव खबड़िया भूड़ का है। यहां पर परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर प्राची नाम की युवती ने नदी में छलांग लगा दी। युवती की भाई की सूचना के बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश कर रही है। गाजियाबाद एनडीआरएफ भी युवती की तलाश में जुटी। करीब 6 किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अभी उसका सुराग नहीं लग पाया है।

रिपोर्ट – रूपक त्यागी, मुरादाबाद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...